डस्ट मिलाकर बनाई जा रही सीसी सड़क

सिवनी डस्ट मिलाकर बनाई जा रही सीसी सड़क

Bhaskar Hindi
Update: 2022-03-07 11:39 GMT
डस्ट मिलाकर बनाई जा रही सीसी सड़क


डिजिटल डेस्क, सिवनी । जनपद पंचायत घंसौर के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचयत गोरखपुर में सीसी रोड निर्माण को लेकर लोगों में आक्रोश है। उनका कहना है कि पंचायत ठेकेदारी प्रथा से काम करा रही है। रोड निर्माण में रेत की जगह डस्ट का उपयोग किया जा रहा है। ऐसे में सड़क जल्द ही खराब हो जाएगी। ग्रामीणों ने इस मामले को लेकर अधिकारियों से कार्रवाई की मांग की है। जानकारी के अनुसार ग्राम पंचायत परफार्मेंस मद से सीसी रोड बना रही है।
गलत तरीके से हो रहे मूल्यांकन
ग्रामीणों का आरोप है कि पंचायत में हो रहे कामों का मूल्यांकन गलत तरीके से हो रहा है। ठेकेदार उपयंत्रियों से घर बैठे ही मूल्यांकन करा रहे हैं। यहां तक की सीसी भी जारी हो जाती है। जो बिल लगाए जा रहे हैं वे बिना जीएसटी के हैं। इस पर भी अफसरों का कोई ध्यान नहीं है। गोरखपुर में स्वीकृत निर्माण कार्यों की बारीकी से जांच पड़ताल कराई जाए तो कई गड़बड़ी उजागर होंगी। क्षेत्र के शक्तिसिंह सिसोदिया, विजय तिवारी और अन्य लोगों ने मामले की जांच की मांग की है।
इनका कहना है
अगर शासकीय मांपदंडो को विपरीत कोई भी निर्माण कार्य किया जा रहा है तो निश्चित कार्रवाई होगी। इस मामले को चैक करवाते हैं।
पार्थ जैसवाल, सीईओ, जिला पंचायत
घंसौर ब्लॉक की कई पंचायतों में गड़बड़ी की शिकायतें मिल र ही हैं।  इस मामले में अधिकारियों से चर्चा कर कार्रवाई कराई जाएगी। सभी काम नियमानुसार होने चाहिए।
 

Tags:    

Similar News