धर्मांतरण करा रहे आठ लोग पकड़ाए
आदेगांव थाना के डाला गांव की घटना धर्मांतरण करा रहे आठ लोग पकड़ाए
डिजिटल डेस्क सिवनी। आदेगांव थाना अंतर्गत डाला गांव में रविवार को धर्मांतरण के मामले में पुलिस ने आठ लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उसने बाद से धार्मिक किताबें और दो बाइक जब्त भी की है। सभी के खिलाफ धारा 3,4 मप्र धार्मिक स्वतंत्रता अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया है। पुलिस के अनुसार उन्हें शिकायत मिली थी कि डाला गांव में सोहनलाल नागेश के घर पर कुछ लोग धर्मांतरण कराने के लिए आए हैं। गांव के कुछ लोग जब वहां पहुंचे तो आरोपियों ने उन्हें धर्म परिवर्तन के लिए दबाव बनाया। इतना ही नहीं आर्थिक प्रलोभन भी दिया। इस मामले की शिकायत लोगों ने आदेगांव थाने में की। पुलिस तत्काल हरकत में आई और डाला गांव पहुंचकर आठ लोगों को पकड़ा।
ये पकड़ाए आरोपी
डाला निवासी सोहनलाल पिता ठेंगूलाल नागेश, उसकी पत्नी राजवती, सारसडोल निवासी सुरेश छोटेलाल धुर्वे, घुंघसा मौआरी निवासी जयसिंह पिता जगदीश सिंगोतिया, रामवती पति जयसिंह सिंगोतिया, छाताकला निवासी रामेश्वर पिता परसादी पंद्राम, सुमनवती पति काशीराम पंद्राम और मुर्गीटोला हर्रई निवासी बालकुमारी पति रामसिंह धुर्वे को पकड़ा गया। ज्ञात हो कि आदेगांव में पूर्व में भी धर्मांतरण के मामले सामने आ चुके हैं।