तेलंगाना में चुनाव से पहले 19 करोड़ नकदी, 2.86 करोड़ की शराब जब्त
तेलंगाना में चुनाव से पहले 19 करोड़ नकदी, 2.86 करोड़ की शराब जब्त
Bhaskar Hindi
Update: 2019-03-31 10:15 GMT
डिजिटल डेस्क, आसिफाबाद। लोकसभा चुनाव के लिए 10 मार्च को आचार संहिता लागू होने के बाद से तेलंगाना में अब तक 19 करोड़ रुपए से ज्यादा नकदी जब्त की जा चुकी है। एक आधिकारी ने कहा कि शनिवार तक 19.03 करोड़ रुपए जब्त किए जा चुके हैं। खबर के अनुसार 2.86 करोड़ रुपए की शराब और 2.48 करोड़ रुपए की कीमत के मादक पदार्थ भी जब्त किए गए हैं। इसके अलावा 26.76 लाख रुपए का सोना, चांदी और कीमती धातुएं भी जब्त की गई हैं।
इससे पहले तेलंगाना में चुनाव प्रचार के दौरान पुलिस ने 129.46 करोड़ रुपया बरामद किया था। इसके अलावा 10.87 करोड़ रुपए की शराब भी बरामद की गई थी। इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि इस चुनाव में कितना धन और शराब का इस्तेमाल किया जा रहा है।