हिंगना और अंबाझरी में थाना इलाकों में पुलिसकर्मी से मारपीट

मामले दर्ज हिंगना और अंबाझरी में थाना इलाकों में पुलिसकर्मी से मारपीट

Bhaskar Hindi
Update: 2021-10-08 11:52 GMT
हिंगना और अंबाझरी में थाना इलाकों में पुलिसकर्मी से मारपीट

डिजिटल डेस्क, नागपुर। हिंगना थाने के सहायक पुलिस निरीक्षक और अंबाझरी थाने के सिपाही से मारपीट किए जाने का मामला सामने आया है। इस मामले में 4 आरोपियों पर मामला दर्ज कर तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है।  

प्रकरण-1

ढाबे में शराब मिलने पर कार्रवाई का विरोध :  पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, हिंगना थाने के सहायक पुलिस निरीक्षक जीवन भातकुले को गत 6 अक्टूबर को गुप्त सूचना मिली कि हिंगना रिंग रोड पर निर्मल ढाबा में अवैध शराबखोरी शुरू है। भातकुले सहयोगियों के साथ पहुंचे। एक टेबल पर 4 लोग भोजन कर रहे थे। आधी शराब की बोतल टेबल पर दिखी। कार्रवाई के दौरान ढाबे के संचालक  अनिल घवघवे, अजय घवघवे और उसका भाई पप्पू  घवघवे तीनों भातकुले के साथ गाली-गलौज करने लगे। जान से मारने की धमकी देते हुए जब्त शराब की बोतल फोड़कर सबूत नष्ट कर दिया। आरोपियों ने उनके साथ धक्का-मुक्की की। भातकुले की शिकायत पर हिंगना के वरिष्ठ थानेदार  परदेशी के आदेशानुसार ढाबा संचालकों पर मामला दर्ज किया गया। पुलिस ने आरोपी अनिल और अजय को गिरफ्तार कर लिया है। फरार पप्पू की तलाश की जा रही है। 

प्रकरण-2

बदमाश को पकड़ने गए सिपाही से मारपीट :  अंबाझरी थाने के सहायक पुलिस उपनिरीक्षक दीपक अवचट सहयोगियों के साथ गत 5 अक्टूबर को रात में गश्त कर रहे थे। गश्तीदल में सिपाही सतीश भी शामिल था। रात करीब 10.50 से 11.30 बजे के दरमियान अवचट को गुप्त सूचना मिली कि अंबाझरी इलाके के पांढराबोडी परिसर में कुख्यात अपराधी  29 वर्षीय सतीश ताराचंद चन्ने (पांढराबोड़ी) घातक शस्त्र लेकर बस्ती में उत्पात मचा रहा है। अवचट और सिपाही सतीश सहयोगियों के साथ पांढराबोडी परिसर में पहुंचे। कार्रवाई के दौरान सतीश ने सिपाही सतीश के साथ मारपीट की। इस पर पुलिसकर्मियों ने उसे दबोच लिया। सतीश चन्ने के खिलाफ सहायक पुलिस उपनिरीक्षक दीपक अवचट ने शिकायत की। थाने के उपनिरीक्षक शिंदे ने सतीश ताराचंद चन्ने को गिरफ्तार किया है। 

 

Tags:    

Similar News