कोल वाशरी के खिलाफ आंदोलन करने वाले किसानों के खिलाफ मामला दर्ज

सख्ती कोल वाशरी के खिलाफ आंदोलन करने वाले किसानों के खिलाफ मामला दर्ज

Bhaskar Hindi
Update: 2022-10-23 14:14 GMT
कोल वाशरी के खिलाफ आंदोलन करने वाले किसानों के खिलाफ मामला दर्ज

डिजिटल डेस्क, कन्हान/कामठी. कन्हान पुलिस स्टेशन अंतर्गत गोंडेगांव शिवार में स्थित कोल वाशरी में गुरुवार की सुबह 11 बजे कोल वाशरी में कोयला साफ करते समय उड़ने वाली धूल आसपास के किसानों के खेती में जाती है जिसकी वजह से किसानों की फसल का नुकसान होने से किसानों ने नुकसान भरपाई की मांग कंपनी प्रबंधन, उपविभागीय अधिकारी रामटेक तथा पारशिवनी के तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा था। किंतु कंपनी द्वारा नुकसान भरपाई की रकम में आपत्ति लेने से यह प्रकरण प्रलंबित था, जिसके पश्चात वराडा गांव के सरपंच तथा 20 से 25 पुरुष गुरुवार की सुबह 11 बजे कंपनी के गेट के सामने जमा हुए तथा वेकोलि खदान से वाशरी की ओर जाने वाले ट्रक को रोक कर यातायात प्रभावित किया तथा कोल वाशरी के सामने ठिया आंदोलन किया। पश्चात पुलिस द्वारा उपस्थित आंदोलन कर्ताओं के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरु की। जिन आंदोलन कर्ताओं के खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज किया है उनमें विद्या दिलीप चिखले, राजेश तेजराम खिरेकार, प्रफुल शेषराव भालेराव, संदीप धनराज पांडे, देवा श्यामराव शेलके, सुधाकर तनुबानी खेरेकर, सुनील पांडुरंग वाडई, अतुल धोंडीबा चरडे, सचिन संपत चिखले, हीरालाल तेजराम खेरेकार, राहुल शेषराव भालेराव, रवींद्र पांडुरंग वाडई, दिलीप संपतराव चिखले, प्रमोद सोमा गिरे, मारोती कवडू लसुंते, राकेश खेशाल बोरले, मारोती पंकुजी कोटरुले, मनोरमा धोड़ीबा ठाकरे, रेखा रामदास कावडे, छाया गोविंदराव माहुरे, दुर्गा रामदास काले, लिला खुशाल बोरले, विद्या कैलाश गिरे, कांता गजानन ठाकरे, दुर्गा मारोती कोठरुंगे, शालु तेजराम खिरेकार, सभी वराडा निवासियों का समावेश हैं। कन्हान पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धारा 141, 143, 341, 342 व सहधारा135 मंुबई पुलिस कानून के तहत मामला दर्ज कर लिया है। मामले की जांच पुलिस हवलदार जयलाल सहारे कर रहे हैं।

Tags:    

Similar News