योग करने से शरीर रहता है स्वस्थ्य, शरीर में नहीं रहते किसी प्रकार के विकार: मंत्री

भदोही योग करने से शरीर रहता है स्वस्थ्य, शरीर में नहीं रहते किसी प्रकार के विकार: मंत्री

Bhaskar Hindi
Update: 2022-06-21 11:58 GMT
योग करने से शरीर रहता है स्वस्थ्य, शरीर में नहीं रहते किसी प्रकार के विकार: मंत्री

डिजिटल डेस्क, भदोही। अष्टम अर्न्तराष्ट्रीय योग दिवस पर मंगलवार को विभूति नारायण राजकीय इण्टर कॉलेज ज्ञानपुर में विशाल योग दिवस का आयोजन किया गया। जिसका शुभारंभ मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश सरकार के राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) रविंद्र जायसवाल ने दीप प्रज्जवलित कर किया।
इस अवसर पर मंत्री रविंद्र जायसवाल ने कहा कि 
योग की शुरूआत लगभग तीन हजार वर्ष पूर्व प्रारम्भ हुई थी और आज योग को एक पर्व के रूप में मनाया जा रहा है। जनपद में लक्ष्य से अधिक लोगों को योग कराने की सफलता पर मंत्री, सांसद, विधायक ने जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक सहित उनकी पूरी टीम को बधाई दी। लोगों से अपील किया कि शारीरिक एवं मानसिंक संतुलन के लिए योग करे और निरोग रहें। मंत्री ने कहा कि यह भारत का सौभाग्य है कि भारत ने योग को खोजा आर आज पूरे विश्व पटल पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के अथक प्रयास के बाद योग दिवस मनाया जा रहा है। योग करने से शरीर स्वस्थ्य रहता है। शरीर में किसी प्रकार के विकार नहीं रहते। इसलिए सभी लोगों को मिलकर योग करना चाहिए। जो शरीर को निरोगी बनाता है। उन्होंने कहा कि योग हमारे जीवन में जोड़ने की शक्ति देता है जिससे हमारा श्ज्ञरीर जुड़ा रहता है। योग को ऋषि मुनि की परंपराओं को आगे बढ़ाना और योग करना है। योग दिवस पर जिलाधिकारी आर्यका अखौरी ने बताया कि योग के लाभों से जागरूक होकर अमृत योग सप्ताह के अर्न्तगत जनपद भदोही में विभिन्न स्थानों पर आयोजित योग कार्यक्रमों में जनपद के मा0 जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों, कर्मचारियों, शिक्षक, चिकित्सक, आशा, आंगनबाड़ी, छात्र, छात्राओं, गणमान्य व्यक्ति सहित आम जनमानस ने 20 जून तक लक्ष्य के सापेक्ष चार लाख के स्थान पर पॉच लाख तीस हजार से अधिक लोगों ने प्रतिभाग कर जनपद का गौरव बढ़ाया है। सभी बधाई के पात्र है। उन्होने कहा कि सम्पूर्ण मानवता, शारीरिक मजबूती एवं विभिन्न बीमारियों से बचने के लिए योग को दिन चर्या बनाए और स्वस्थ्य रहें। अष्टम योग दिवस का थीम वाक्य ’मानवता के लिए योग’ है इसका तात्पर्य यह है कि योग सम्पूर्ण मानवता के शारीरिक व मानसिक स्वास्थ्य को बढावा देता है।
अर्न्तराष्ट्रीय योग दिवस कार्यक्रम में योग अभ्यास में प्रतिभाग करने वाले राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) रविंद्र जायसवाल, सांसद डॉ.रमेश चन्द बिन्द, जिला पंचायक अध्यक्ष अनिरूद्ध त्रिपाठी, विधायक ज्ञानपुर विपुल दूबे, भाजपा जिलाध्यक्ष विनय कुमार श्रीवास्वत, जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों, कर्मचारियों, गणमान्य व्यक्तियों, शिक्षकों, छात्र-छात्राओ आदि जन सामान्य को योग गुरू संदेश योगी एवं पतांजली के सभी साथियों ने वृक्षासन, पाद स्स्तारसन, अर्धचक्रासन, दण्डासन, वज्रासन, ऊपट्रासन, शशकासन, सेतु बंधासन, अर्ध हलासन, कपालभाति, भ्रामरी प्राणायाम आदि योग क्रियाओं को कराते हुए योगा कराया। अर्न्तराष्टीय योग दिवस पर स्टेडियम में आयोजित कार्यक्रम में मंत्री के साथ साथ जिला पंचायत अध्यक्ष अनिरूद्ध त्रिपाठी, पुलिस अधीक्षक डॉ0 अनिल कुमार, मुख्य विकास अधिकारी भानु प्रताप सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक राजेश भारती, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ.संतोष कुमार चक, उप जिलाधिकारी, जिला परियोजना अधिकारी मनोज कुमार राय, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी भूपेन्द्र नारायण सिंह, क्षेत्रीय आयुर्वेदिक अधिकारी, शहीद झूरी सिंह पपौत्र रामेश्वर सिंह, सहित अन्य विभाग के अधिकारी, शिक्षक, शिक्षाकाओं, छात्र-छात्राओं सहित भारी संख्या में आम जनमास ने प्रतिभाग कर योगा किया। डीएम ने बताया कि आज अष्टम अर्न्तराष्टीय योग दिवस के अवसर पर जनपद में व्यापक स्तर पर जनपद के समस्त तहसील, ब्लाक, नगर निकाय, थानों, जिला कारागार, नगर पंचायत, ग्राम पंचायत, कालेज, विद्यालयों एवं स्वयं संस्थाओं द्वारा विभिन्न स्थानों पर आयोजित योग कार्यक्रम में लाखों लोगों ने प्रतिभाग कर योगा किया। कार्यक्रम का संचालन राकेश कुमार सिंह ने किया

Tags:    

Similar News