राजस्थान की घटना का बुलढाणा आईएमए ने किया विरोध

कार्रवाई की मांग राजस्थान की घटना का बुलढाणा आईएमए ने किया विरोध

Bhaskar Hindi
Update: 2022-04-04 13:07 GMT
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!

डिजिटल डेस्क, बुलढाणा. राजस्थान के धौसा जिले के लालसोट में डा.अंजली शर्मा के अस्पताल में एक महिला की प्रसूति के दौरान मृत्यु हुई। महिला की मृत्यु के पश्चात मृतक महिला के परिवार के सदस्य व स्थानीय राजनैतिक व्यक्तियों व्दारा दबाव बनाने से पुलिस ने डॉ. अंजली शर्मा के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया। इससे दबाव में आकर डा. शर्मा ने फांसी लगाकर आत्महत्या की। उनकी आत्महत्या नहीं, बल्कि हत्या होने का दावा करते हुए इस मामले के लिए जिम्मेदार लोगों के खिलाफ कठोर कार्रवाई करने की मांग आईएमए शहर संगठन ने २ अप्रैल को आयोजित पत्रकार परिषद में की।

यह रहे उपस्थित 

स्थानीय जिला पत्रकार भवन में आयोजित इस पत्रकार परिषद में आईएमए शहराध्यक्ष डा. राजेंद्र बेथमुथा, सचिव डा. मारोती चाटे, सदस्य डा. चिंचोले, डा. अनिस सैयद, डा. अविनाश सोलंकी, डा. प्रफुल्ल जैस्वाल आदि उपस्थित थे। डॉ. शर्मा के परिवार को आर्थिक सहायता प्रदान करें, घटना के लिए जिम्मेदार लोगों को तत्काल गिरफ्त में लेकर उनके खिलाफ कार्रवाई करें, डॉक्टरों पर बढ़ रहे हमलों की घटनाएं रोकने हेतु स्वतंत्र कानून तैयार करें आदि मांगें भी इस पत्रकार परिषद में की गई।


 

Tags:    

Similar News