दिव्यांग मतदाताओं के लिए केन्द्रों में बनाएं रैम्प, कलेक्टर ने मतदान केंद्रों का लिया जायजा

मुख्यालय के केन्द्रों में पहुंचे जिपं सीईओ दिव्यांग मतदाताओं के लिए केन्द्रों में बनाएं रैम्प, कलेक्टर ने मतदान केंद्रों का लिया जायजा

Bhaskar Hindi
Update: 2022-06-22 10:00 GMT
दिव्यांग मतदाताओं के लिए केन्द्रों में बनाएं रैम्प, कलेक्टर ने मतदान केंद्रों का लिया जायजा

डिजिटल डेस्क,कटनी। निर्वाचन की तैयारियों का निरीक्षण करते हुए जनपद क्षेत्र ढीमरखेडा भ्रमण पर निकले कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी प्रिंयक मिश्रा ने निर्वाचन की तैयारियों को पूर्ण रूप से दुरूस्त करने के निर्देश अधिकारियों को दिये। मंगलवार को जनपद क्षेत्र ढीमरखेड़ा में बनाये गये स्ट्रांगरूम एवं दूरस्थ ग्राम दादर सिहुंडी एवं उमरपानी के मतदान केन्द्रों का जायजा लिया। कलेक्टर ने मतदान केन्द्रों में स्वच्छता,विद्युत व्यवस्था, पेयजल, फर्नीचर, पहुँच मार्ग, दिव्यांग मतदाता हेतु रैम्प एवं अन्य आवश्यक व्यवस्थायें सुनिश्चित कराये जाने के निर्देश अधिकारियों को दिये। कलेक्टर श्री मिश्रा ने मतदान दलों हेतु सामग्री वितरण वापसी कार्यस्थल, परिवहन एवं अन्य की गई तैयारियों के विषय में जानकारी ली। श्री मिश्रा ने निर्वाचन हेतु नियुक्त अधिकारियों से शांतिपूर्ण निर्विघ्न और निष्पक्ष निर्वाचन एवं सौपे गये दायित्वों का निर्वहन समय पर किये जाने के निर्देश प्रदान किये। कलेक्टर श्री मिश्रा ने सुदूर ग्राम उमरपानी के मतदान केन्द्र का निरीक्षण करते हुए अध्यनरत छात्र छात्राओं से गणवेश एवं मध्यान्ह भोजन की गुणवत्ता एवं उपलब्धता के संबंध में जानकारी ली।

ग्राम चाहर में अमृत सरोवर का निरीक्षण-

जिले भर में जल संरक्षण एवं संर्वधन की दृष्टि से अमृत सरोवरों का निर्माण कराया जा रहा है। जनपद क्षेत्र ढीमरखेड़ा के भ्रमण के दौरान कलेक्टर ने ग्राम चाहर में निर्माणाधीन अमृत सरोवर का अवलोकन किया। श्रमिकों हेतु आवश्यक सुविधाओं के विषय में जानकारी लीए, उन्होने बारिश के पानी के पर्याप्त संचय हेतु निर्माण एजेंसी को गुणवत्तापूर्ण निर्माण करते हुए शीघ्र कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिये।

सीईओ ने भी किया निरीक्षण-

जिला पंचायत सीईओ एवं प्रशिक्षण प्रभारी जगदीश चन्द्र गोमे ने गत दिवस चिन्हित प्रशिक्षण केन्द्रों नालंदा महाविद्यालय एवं सेक्रेट हार्ट विद्यालय के कक्षों में पहुंचकर प्रशिक्षण प्रकिया का अवलोकन किया। निर्वाचन, मतदान प्रक्रिया, मतपेटियों का अवलोकन एवं सीलिंग प्रक्रिया को बारीकियों को समझनें के भी निर्देश दिये। निरीक्षण के दौरान नोडल अधिकारी ने मतदान दलों को आयोग द्वारा उपलब्ध कराये गए प्रपत्रों को निर्देशानुसार विधिमान्य अनुरूप भरने तथा सौंपे गए दायित्वों का निर्वहन करने के निर्देश दिये।
 

Tags:    

Similar News