औराई व भदोही में आयोजित हुआ ब्लॉक स्वास्थ्य मेला
भदोही औराई व भदोही में आयोजित हुआ ब्लॉक स्वास्थ्य मेला
डिजिटल डेस्क, भदोही। आजादी का अमृत महोत्सव के अंतर्गत शुुक्रवार को औराई व भदोही के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर ब्लॉक स्वास्थ्य मेला का आयोजन किया गया।जिसका शुभारंभ सांसद डॉ.रमेश चंद बिंद ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर एवं दीप प्रज्वलित कर किया। यह मेला राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन, आयुष्मान भारत द्वारा ष्स्वास्थ्य सुनिश्चित प्रगति सुनिश्चित पर आधारित जनपद वासियों के स्वास्थ्य सुविधाओं के समग्र आयाम व विकास के अन्य बिंदुओं पर समर्पित रहा।
स्वास्थ्य मेले में स्टालों,पंजीकरण, निशुल्क दवा काउंटर, कोविड टीकाकरण,पूछताछ केंद्र, कोविड-19 हेल्प डेस्क, संचारी रोग विभाग, परिवार नियोजन विभाग, मेहंदी स्टाल, नारी शिक्षा चौपाल जेंडर इक्वलिटी, स्कूल चलो अभियान, समग्र शिक्षा के अंतर्गत बालिकाओं की शिक्षा सशक्तिकरण एवं जेंडर इक्वलिटी, पोषण वाटिका किचन गार्डन, महिला बाल विकास एवं पुष्टाहार, फूड सेफ्टी डिपार्टमेंट, शहरी विकास विभाग, दिव्यांग कल्याण विभाग, जिला खेल कार्यालय अंतर्गत फिट इंडिया मूवमेंट, सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग, युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल विभाग, आयुष विभाग, चिकित्सकीय परामर्श महिला, स्त्री रोग विशेषज्ञ, नेत्र सर्जन, सामान्य सर्जन, होम्योपैथी, आयुष, खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन, आयुष हेल्थ एवं वैलनेस सेंटर, प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना, आयुष्मान कार्ड, पंडित दीनदयाल उपाध्याय कर्मचारी कैशलेस चिकित्सा योजना आदि स्टॉल लगाया गया। मेले में स्वास्थ्य देखभाल सेवाएं,योग और ध्यान, निशुल्क जांच, निशुल्क दवाइयां, टेलीकंसल्टेशन, मुंह का कैंसर, मोतियाबिंद की जांच, मधुमेह,उच्च रक्तचाप, ए बी एच ए स्वास्थ्य आईडी, आयुष्मान भारत कार्ड की प्रदान की जाने वाली सुविधाओं पर विशेष बल दिया गया। स्वास्थ्य मंत्र सभी जाने-सभी माने के अंतर्गत सुरक्षित मातृत्व के मंत्र, स्वस्थ नवजात शिशु के मंत्र, खुशहाल बचपन के मंत्र, स्फूर्तवान किशोर के मंत्र, नियोजित परिवार के मंत्र, सम्मानित वृद्ध के मंत्र संबंधी संपूर्ण आयाम पर प्रकाश डाला गया। कार्यक्रम में मा.सांसद महोदय ने महिला एवं बाल विकास विभाग के अंतर्गत प्रसूता महिलाओं को पोषण किट व स्वस्थ बच्चों को उपहार तथा खेलकूद प्रोत्साहन हेतु स्पोर्टस किट भी प्रदान किया।
इस मौके पर जिलाधिकारी आर्यका अखौरी, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ.संतोष कुमार चक,
चेयरमैन, ब्लॉक प्रमुख, एसीएमओ डॉ.ओपी शुक्ला, डॉ.जेपी सिंह, अधीक्षक सीएचसी औराई डॉ. अंबरीशसिंह, भदोही सीएचसी डॉ.अमर नाथ, औराई व भदोही सीएचसी के समस्त डॉक्टर, स्वास्थ्य कर्मी, अधिकारी व जनता उपस्थित रहे।