जांच में 9.48 लाख की काला बाजारी उजागर

कटनी जांच में 9.48 लाख की काला बाजारी उजागर

Bhaskar Hindi
Update: 2022-07-20 11:40 GMT

डिजिटल डेस्क, कटनी । जिले में राशन की कालाबाजारी करने वाले दुकानदार के विरुद्ध गुरुवार को भी कार्यवाही की गई। खाद्य विभाग की जांच रिपोर्ट पर विजयराघवगढ़ पुलिस ने शासकीय उचित मूल्य दुकान बंजारी के पूर्व विक्रेता देवेश यादव और संस्था के प्रबंधक रामनारायण गर्ग के विरुद्ध आवश्यक वस्तु अधिनियम के तहत मामला कायम कर लिया गया है। भौतिक सत्यापन और ग्राहकों के बयान में यह तथ्य सामने आया कि यहां पर करीब 9 लाख 48 हजार रुपए के राशन का गड़बड़झाला किया गया है।
पंद्रह दिन पहले पहुंची थी टीम
शिकायत मिलने पर खाद्य विभाग की टीम 4 जुलाई को यहां पहुंची हुई थी। जिसमें कनिष्ठ खाद्य आपूर्ति अधिकारी भागवत प्रसाद द्विवेदी के साथ अन्य अधिकारी उपस्थित रहे। मौके पर उपस्थित कार्डधारियों से जब राशन वितरण के संबंध में जानकारी ली तो उनके द्वारा बताया गया कि अप्रैल के बाद उन्हें किसी तरह का राशन नहीं मिला है। वर्तमान दुकानदार घनश्याम ताम्रकार ने अधिकारियों को बताया कि उन्हें किसी तरह का स्टॉक ही नहीं दिया गया है। जिसके बाद अधिकारियों ने दुकानदार और समिति प्रबंधक के विरुद्ध जांच रिपोर्ट विगढ़ थाने में सौंपी।
मनमाने ढंग से हुआ था वितरण
भौतिक सत्यापन में खाद्यान्न एवं केरोसीन की कोई भी मात्रा नहीं पाई गई, जबकि पीओएस मशीन के माध्यम से 198.61 क्विंटल गेहूं, 81.90 क्विंटल चावल, 44.८९ क्विंटल मूंग और 2 क्विंटल शक्कर का वितरण पाया गया। मशीन में दर्ज शेष स्टाक एवं कार्डधारियों के दिए गए बयान से जांच अधिकारियों ने पाया कि शासन द्वारा निर्धारित मात्रा व नियम से वितरण न किया जाकर मनमाने ढंग से किया गया है। अपयोजित सामग्रियों का कुल बाजार मूल्य 9 लाख 48 हजार 485 रुपए है।

Tags:    

Similar News