भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष योगेश ताम्रकार महापौर निर्वाचित घोषित
सतना भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष योगेश ताम्रकार महापौर निर्वाचित घोषित
डिजिटल डेस्क,सतना। कांग्रेस से सतना के विधायक और मेयर पद के प्रत्याशी सिद्धार्थ कुशवाहा और कांग्रेस से बगावत कर बसपा से मैदान में आए पूर्व मंत्री सईद अहमद चुनाव हारे।
भाजपा के योगेश ने कांग्रेस के सिद्धार्थ को 24916 मतों के अंतर से हराया। योगेश को कुल 63292, सिद्धार्थ को 38376 और सईद अहमद को 26151 मत मिले। मेयर पद के लिए 9 प्रयाशी मैदान में थे। आम आदमी पार्टी के बसंत विश्वकर्मा की जमानत जब्त हो गई।
सतना बीजेपी के योगेश ताम्रकार 23916 वोटों से जीते महापौर का चुनाव जीते।*- दैनिक भास्कर हिंदी#Satna #YogeshTamrakar #MPLocalElections #mpelection #chhindwara #Jabalpur #MadhyaPradeshLocalBodyResults #MadhyaPradesh #MadhyaPradeshUrbanBodyResult @BJP4India @INCIndia pic.twitter.com/h4oCg9mKrL
— Dainik Bhaskar Hindi (@DBhaskarHindi) July 17, 2022
नगर निगम सतना में पार्षदों की स्थिति। बीजेपी 20, कांग्रेस 20, निर्दलीय 4, बीएसपी 1,
नव निर्वाचित महापौर का परिचय
सतना.योगेश ताम्रकार, भाजपा
उम्र- 58
शिक्षा-बीकॉम
व्यवसाय- उद्योगपति
संपत्ति- 22 करोड़ 18 लाख
आपराधिक मामले: 0
भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष