भाजपा-निषाद पार्टी गठबंधन के प्रत्याशी रहे प्रशांत कुमार सिंह ने नगर क्षेत्र का किए भ्रमण, लोगों को दिया नवरात्र की बधाई
आजमगढ़ भाजपा-निषाद पार्टी गठबंधन के प्रत्याशी रहे प्रशांत कुमार सिंह ने नगर क्षेत्र का किए भ्रमण, लोगों को दिया नवरात्र की बधाई
डिजिटल डेस्क , (अतरौलिया) आजमगढ़ । भाजपा-निषाद पार्टी गठबंधन के प्रत्याशी रहे प्रशांत कुमार सिंह ने चुनाव में मिली हार के बावजूद भी अतरौलिया नगर पंचायत में भ्रमण कर लोगों का कुशल क्षेम पूछा, और चैत नवरात की लोगों को बधाई दी । इस दौरान नगर के बरन चौक, राम जानकी मंदिर, दुर्गा मंदिर, बब्बर चौक समेत नगर पंचायत में भ्रमण कर लोगों का हालचाल जाना, तथा प्रसिद्ध दुर्गा मंदिर में मत्था टेका। प्रशांत कुमार सिंह ने पत्र प्रतिनिधियों से वार्ता कर बताया कि मैं चुनाव हारा नही हूं, और ना ही हिम्मत हारी है । यहां के लोगों ने मुझे चुनाव जिताया है, आज भी लोगों के प्रति मेरे अंदर उतना ही सम्मान है। नवरात्र के समय 9 दिनों तक लोग व्रत रहते हैं, ऐसे में मेरा भी एक संकल्प है, और नवरात्र में पूजा अर्चना करने आया हूं, और नगर क्षेत्र में लोगों से मुलाकात कर उनकी परेशानियों और दर्द को समझने का प्रयास कर रहा हूं, कहा जनता की समस्याओं के समाधान हेतु मेरा स्थायी कार्यालय हमेशा खुला रहेगा । कहा की चुनाव कार्यालय ही मेरा कार्यालय है, जहां लोगों के समस्याओं का समाधान निरंतर होता रहेगा। मैं लगातार लोगों की सेवा में लगा रहूंगा, सेवा भाव से ही मैं राजनीति में आया और यहां के लोगों ने मुझे अपना प्यार और विश्वास दिलाया, जिसकी बदौलत नगर पंचायत से मैं चुनाव जीता था। यहां मैं प्रत्येक घरों पर जाकर लोगों का हालचाल जाना और लोगों को नवरात्र की बधाई दी। इस मौके पर दिनेश मद्धेशिया, विवेक जायसवाल ,राकेश सिंह, रमेश सिंह रामू, विवेक सिंह, रामरतन मोदनवाल ,अनिल सेठ, सुभाष सेठ समेत सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।