पेंच पार्क में पहली बार पक्षी सर्वेक्षण, 10 राज्यों के 65 विशेषज्ञ जुटे

सिवनी पेंच पार्क में पहली बार पक्षी सर्वेक्षण, 10 राज्यों के 65 विशेषज्ञ जुटे

Bhaskar Hindi
Update: 2022-01-28 10:52 GMT
पेंच पार्क में पहली बार पक्षी सर्वेक्षण, 10 राज्यों के 65 विशेषज्ञ जुटे

डिजिटस डेस्क, सिवनी पेंच नेशनल पार्क में पहली बार पक्षी सर्वेक्षण किया जा रहा है। इसके लिए 10 राज्यों के 65 विशेषज्ञ लगाए गए हैं। पेंच पार्क के फील्ड डायरेक्टर अशोक कुमार मिश्रा ने बताया कि 27 से 30 जनवरी के मध्य प्रथम बार पक्षी सर्वेक्षण का कार्य किया जा रहा है । यह कार्य इन्दौर की संस्था वाईल्ड लाईफ एंड नैचर कंजरवेंसी के सहयोग किया जा रहा है । इस सर्वेक्षण हेतु संस्था के माध्यम से पूरे देश में पक्षी विशेषज्ञों के ऑनलाईन आवेदन आमंत्रित किये गये प्राप्त आवेदनों के आधार पर स्वयंसेवकों को उनके सर्वेक्षण कार्य के पूर्व के अनुभव एवं दक्षता को आधार मानकर दिनांक 27 जनवरी को कर्माझिरी बुलाया  गया । 10 राज्यों के 65 पक्षी विशेषज्ञ इस हेतु एकत्रित हुए हैं।

ये है उद्देश्य-

 सर्वेक्षण का मुख्य उद्देश्य स्थानीय एवं प्रवासी पक्षियों की गणना करना है ताकि प्रबंध हेतु योजना बनाते समय उनके प्राकृतिक आवास व्यवहार आदि के संबंध में बेहतर प्रयास किये जा सकें । पेंच टाइगर रिजर्व के क्षेत्र संचालक अशोक कुमार मिश्रा द्वारा सर्वेक्षण में सम्मिलित समस्त पक्षी विशेषज्ञों का पेंच टाइगर रिजर्व , सिवनी में स्वागत किया गया एवं सर्वेक्षण से संबंधित महत्वपूर्ण भार्गदर्शन दिया गया । कोरोना प्रोटोकाल का पूर्णतः पालन करने हेतु समझाईस दी गयी । इस सर्वेक्षण में स्वयंसेवक मोबाईल एप के माध्यम से सर्वेक्षण का कार्य करेंगे । इस हेतु सम्पूर्ण पार्क के कोर एवं बफर क्षेत्रों में चिन्हित स्थलों पर एक एवं दो सदस्यों का दल बनाकर रवाना किया गया । जहां पक्षी विशेषज्ञ स्थानीय कर्मचारियों के सहयोग से ट्रांजेक्ट लाईन एवं ट्रैल पर चलकर सुबह शाम की दो पालियों में सर्वेक्षण का कार्य करेंगे। 

 कर्माझिरी में होंगे एकत्र-

30 जनवरी को सर्वेक्षण उपरांत सभी दल कर्माझिरी में एकत्रित होंगे और डेटा का संकलन कार्य किया जावेगा। इससे पक्षियों के संबंध में विस्तृत रिपोर्ट प्राप्त होगी और पेंच पार्क की अमूल्य पक्षी सम्पदा की वास्तविक जानकारी सामने आएगी। डब्ल्यूएनसी  के अध्यक्ष  सुरेन्द्र बागड़ा ने पेंच पार्क में पक्षी सर्वेक्षण हेतु आये सभी पक्षी विशेषज्ञों का अभिनन्दन करके पक्षी सर्वेक्षण के मोबाईल एप्लीकेशन को संचालित करने के विषय में जानकारी दी । इस अवसर पर भारती ठाकरे , सहायक वन संरक्षक ( छिंदवाड़ा क्षेत्र ) , बीपी तिवारी , सहायक वनसंरक्षक ( सिवनी क्षेत्र ), आशीष कुमार पाण्डेय , अधीक्षक , पेंच मोगली अभयारण्य , सिवनी , डॉ . अखिलेश मिश्रा , वन्यप्राणी चिकित्सक एवं समस्त परिक्षेत्र अधिकारी भी उपस्थित रहे । इस सर्वेक्षण को लेकर पेंच प्रबंधन अत्यंत उत्साहित है एवं आशा है कि कुछ अत्यंत्र विरली प्रजातियां भी सर्वेक्षण के माध्यम से प्राप्त होंगी ।

Tags:    

Similar News