आर्मी चीफ के पद से रिटायर हुए बिपिन रावत, अब संभालेंगे CDS का कार्यभार
आर्मी चीफ के पद से रिटायर हुए बिपिन रावत, अब संभालेंगे CDS का कार्यभार
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। इंडियन आर्मी में 3 साल का कार्यकाल खत्म करने के बाद बिपिन रावत मंगलवार को अपने आर्मी चीफ के पद से रिटायर हुए। अब वह नए साल यानी 1 जनवरी से चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (CDS) का कार्यभार संभालेंगे। उन्होंने अपने कार्यकाल के अंतिम दिन वॉर मेमोरियल पर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की। विदाई समारोह के दौरान उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर भी दिया गया।
Delhi: India’s first Chief of Defence Staff General Bipin Rawat receives his farewell Guard of Honour as the Army Chief at South Block. pic.twitter.com/bfpsdbbK1K
— ANI (@ANI) December 31, 2019
Chief of Defence Staff General Bipin Rawat: Today as I demit the office of Chief of Army staff, I wish to convey my gratitude to the soldiers, rank and file of Indian Army who have stood steadfast under challenging circumstances. pic.twitter.com/txDQNBgXbw
— ANI (@ANI) December 31, 2019
अपने पद से रिटायर होने के बाद बिपिन रावत ने सभी जवानों को साल 2020 की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि "मैं भारतीय सेना की रैंक, फाइल और सैनिकों के प्रति आभार व्यक्त करता हूं, जो चुनौतीपूर्ण परिस्थितियों में बने रहें।" इसके अलावा उन्होंने कहा कि "मैं जनरल मनोज नरवाना को शुभकामनाएं देता हूं जो एक सफल पारी के लिए 28वें आर्मी चीफ के रूप में पद ग्रहण करेंगे।"
Chief of Defence Staff General Bipin Rawat: I wish to convey my best wishes to General Manoj Naravane who will be assuming the office as the 28th Army chief, for a successful innings. pic.twitter.com/u0jyaCWyQX
— ANI (@ANI) December 31, 2019
बिपिन रावत सिर्फ एक नाम है
अपने पद से रिटायर होने के बाद पूर्व सेना प्रमुख ने कहा कि "बिपिन रावत सिर्फ एक नाम है।" उन्होंने बताया कि आर्मी चीफ के पद पर बैठे व्यक्ति को सेना के सभी जवानों द्वारा सहयोग मिलता है और इसी सहयोग से सेना आगे बढ़ती है। इसके अलावा जब उनसे पूछा गया कि क्या भारतीय सेना पाकिस्तान और चीन सीमा पर चुनौतियों का सामना करने के लिए तैयार है, तो उन्होंने जवाब दिया कि "हां, सेना बेहतर तरीके से तैयार है।"
General Bipin Rawat on being asked whether Indian Army is better prepared to take on the challenges at Pakistan and China border: Yes, they are better prepared. pic.twitter.com/DT2mXxA7cW
— ANI (@ANI) December 31, 2019