बिलासपुर : फरार आरोपियों की सूचना देने वाले को मिलेगा पुरस्कार

बिलासपुर : फरार आरोपियों की सूचना देने वाले को मिलेगा पुरस्कार

Bhaskar Hindi
Update: 2020-11-04 09:45 GMT
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!

डिजिटल डेस्क, बिलासपुर। 03 नवम्बर 2020 पुलिस अधीक्षक बिलासपुर द्वारा सर्वसाधारण को सूचित किया गया है कि थाना चकरभाठा जिला बिलासपुर के अपराध क्रमांक 258/2020, धारा 354, 509, 452 भादवि तथा विशेष अधिनियम के प्रकरण में दिनांक 23 अक्टूबर 2020की शाम 7.30 बजे प्रार्थियां के निवास पर कालोनी के गेट पर चौकीदार सुशील कौशिक पंच, ग्राम छतौना थाना चकरभाठा बिना बताये घर में घुसकर छेड़छाड़ कर मानसिक एवं शारीरिक उपहति किया है। प्रकरण का आरोपी सुशील कुमार कौशिक, आत्मज स्व. मोहनलाल, निवासी ग्राम छतौना, थाना चकरभाठा घटना दिनांक से फरार हैं, जिनकी पतासाजी का हरसंभव प्रयास किया गया है किंतु फरार आरोपी का अब तक कोई पता नहीं चला है। इस संबंध में पुलिस अधीक्षक द्वारा यह घोषणा की गई है कि इन फरार आरोपी के बारे में कोई सूचना देगा तो उन्हें 5 हजार रूपये का पुरस्कार दिया जायेगा। सूचना देने वाले का नाम सर्वथा गोपनीय रखा जाएगा। इस संबंध में नगर पुलिस अधीक्षक चकरभाठा मोबाईल नंबर 99772-10786, पुलिस नियंत्रण कक्ष बिलासपुर मोबाईल नंबर 94791-93099, थाना प्रभारी चकरभाठा बिलासपुर, मोबाईल नंबर 94791-93041 पर संपर्क किया जा सकता है।

Similar News