बिलासपुर : किसानों को मिल रहा है सम्मान निधि का लाभ, ऑनलाइन मिल सकती है पूरी जानकारी

बिलासपुर : किसानों को मिल रहा है सम्मान निधि का लाभ, ऑनलाइन मिल सकती है पूरी जानकारी

Bhaskar Hindi
Update: 2020-12-17 08:03 GMT
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!

डिजिटल डेस्क, बिलासपुर। केन्द्र शासन द्वारा प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना अंतर्गत किसानों के बैंक खाते में सालाना 6000 रुपये दो- दो हजार के तीन किस्तों में दी जा रही है। पहली किस्त अप्रैल से जुलाई, दूसरी किस्त अगस्त से नवंबर और तीसरी किस्त दिसंबर से मार्च तक मिलती है। जो किसान प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के लाभार्थी हैं और जानकारी लेना चाहते हैं कि बैंक खाते में राशि आई है या नहीं तो अपने मोबाईल या कम्प्यूटर से इसकी जानाकारी ले सकते हैं। पहले पीएम किसान की आधिकारिक वेबसाईट पीएम किसान डॉट जीओवी डॉट इन https://pmkisan-gov-in/ पर जायें। यहां आपको दाहिनी ओर पर फार्मर्स कार्नर (Farmers Corner) का विकल्प मिलेगा। यहां बेनेफिसियरी स्टेटस ऑप्शन (Beneficiary Status Option) पर क्लिक करें। यहां पर नया पेज खुल जाएगा। नये पेज पर आधार नंबर, बैंक खाता संख्या या मोबाइल फोन नंबर में से किसी एक विकल्प को चुनिये। आपने जिस विकल्प का चुनाव किया है, उसका नंबर भरिये। इसके बाद गेट डेटा (Get Data) पर क्लिक करें। यहां क्लिक करने के बाद सभी ट्रांजेक्शन की जानकारी मिल जायेगी। अर्थात कौन सी किस्त कब आपके खाते में आई और किस बैंक एकाउंट में क्रेडिट हुई। छठवीं किस्त से जुड़ी जानकारी यहां मिल जायेगी। यदि एफटीओ इज जनरेटेड एंड पेमेंट कंफर्मेशन इज पेंडिंग (FTO is generarted and payment confirmation is pending) लिखा दिख रहा है तो प्रक्रिया शुरू हो गई है। ये किस्त कुछ ही दिनों में किसान के बैंक खाते में ट्रांसफर हो जायेगी। जिन किसानों ने उक्त योजना में अपना पंजीयन नहीं कराया है या जिन्हें पंजीयन में बैंक खाता नंबर, आईएफएससी कोड, आधार नंबर में त्रुटि के कारण किस्त प्राप्त नहीं हो रहा है, वे अपना आवेदन भूमि विवरण का राजस्व अभिलेख, बैंक खाता की कॉपी, आधार कार्ड की कॉपी तथा अपवर्जन की श्रेणी में नहीं होने के घोषणा पत्र सहित अपने क्षेत्रीय ग्रामीण कृषि विकास अधिकारी या विकासखंड के वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी से संपर्क कर पंजीयन करा सकते हैं। उप संचालक कृषि बिलासपुर शशांक शिंदे ने बताया कि बिलासपुर जिले में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के लाभार्थी लगभग दो लाख 24 हजार 229 हैं। इसमें से एक लाख 25 हजार 420 कृषकों द्वारा पोर्टल में पंजीयन कराया गया है। इसके अंतर्गत एक लाख 6 हजार 788 कृषकों को एक किस्त, 93 हजार 401 कृषकों को दो किस्त, 68 हजार 382 कृषकों को तीन किस्त, 58 हजार 853 कृषकों को चार किस्त, 44 हजार 926 कृषकों को पांच किस्त तथा तीन हजार 94 कृषकों को छह किस्त प्राप्त हो चुके हैं। कलेक्टर डॉ. सारांश मित्तर ने समय सीमा की बैठक में कृषि विभाग के अधिकारियों को पीएम किसान पोर्टल में अधिक से अधिक पात्र कृषकों का पंजीयन करने एवं डाटा सुधार की प्रक्रिया शीघ्र पूर्ण कराने के निर्देश दिया है। क्रमांक 964/ समाचार आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, सहायिका पद हेतु दावा-आपत्ति 23 दिसंबर तक बिलासपुर 16 दिसंबर 2020। एकीकृत बाल विकास परियोजना सीपत के आंगनबाड़ी केन्द्रों में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता पद हेतु आंगनबाड़ी केन्द्र मड़ाई-1, पोड़ी-1, कारीछापर, कौवाताल-2 (मिनी) तथा आंगनबाड़ी सहायिका पद हेतु आंगनबाड़ी केन्द्र कौड़िया-1, जांजी-1, नवागांव-1, पंधी-4 तथा देवरी-1 में रिक्त पदों की पूर्ति हेतु आवेदन पत्र आमंत्रित की गई थी। जिसका मूल्यांकन कर प्रारंभिक मूल्यांकन सूची चस्पा की गई है। जिसमें दावा आपत्ति 23 दिसंबर 2020 तक परियोजना कार्यालय सीपत में आमंत्रित किया गया है। अंतिम तिथि पश्चात जमा किये जाने वाले दावा-आपत्तियों पर विचार नहीं किया जायेगा।

Similar News