नमाज पढ़ने गए व्यक्ति की बाइक चोरी

भदोही नमाज पढ़ने गए व्यक्ति की बाइक चोरी

Bhaskar Hindi
Update: 2022-04-11 10:38 GMT
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!

डिजिटल डेस्क, भदोही। स्थानीय कोतवाली क्षेत्र के अजीमुल्लाह चौराहे से शनिवार की देर शाम वहां पर खड़ी बाइक को चोर उठा ले गए। पीड़ित व्यक्ति द्वारा इसकी तहरीर पुलिस को दी गई। बाइक की चोरी कस्बा पुलिस चौकी के बूथ के पास से हुई है। 
नगर के जोगीबीर काजीपुर मोहल्ला निवासी जावेद आलम पुत्र हामिद अली शनिवार की देर शाम नगर के अजीमुल्लाह चौराहे पर स्थित एक मस्जिद में इशा व तरावीह की नमाज अदा करने के लिए अपने होंडा सीटी बाइक संख्या यूपी 66 क्यू 2581 से गए हुए थे। बाइक को उन्होंने पुलिस चौकी के बूथ के पीछे मस्जिद के सामने खड़ी कर नमाज पढ़ने चले गए। रात के समय वे जब नमाज और तरावीह अदा कर मस्जिद से बाहर निकले तो देखा कि बाइक वहां पर नहीं थी। यह देखकर वे सन्न रह गए। हालांकि आस-पास उन्होंने अपनी बाइक को ढूंढा। जब नहीं मिला तो वे पुलिस को तहरीर देकर पैदल घर चले गए। हालांकि चोरी गई बाइक के मामले में पुलिस द्वारा अभी तक एफआईआर दर्ज नहीं की गई है। देखना यह है कि पुलिस कब तक एफआईआर दर्ज करती है। हालांकि अगर पुलिस प्रयास करें तो चोरी गए बाइक की बरामदगी के साथ चोरों की गिरफ्तारी हो सकती है। वैसे प्रभारी निरीक्षक गगनराज सिंह ने कहा कि रात के समय बाइक चोरी की तहरीर मिली है। मोटरसाइकिल को ढूंढने का प्रयास किया जा रहा है।

चोरी के एक माह होने को, लेकिन नहीं दर्ज हुआ एफआईआर

पिछले महीने 19 मार्च को जौनपुर जनपद के सुरेरी थाना क्षेत्र के कोचारी गांव निवासी संदीप कुमार गौतम पुत्र राजेश कुमार गौतम की बाइक यूपी 66 के 9703 स्पेलेंडर प्रो काले कलर की चोरी हो गई थी। वे नगर के चौरी रोड पर रेवडापरसपुर में स्थित एक निजी अस्पताल में काम करते हैं। ड्यूटी करने के बाद वे घर जाने के लिए बाहर निकले तो देखा कि मोटरसाइकिल गायब है। जिस पर उन्होंने पुलिस को अपने गायब मोटरसाइकिल के मामले में तहरीर दी। लेकिन पुलिस द्वारा अभी तक इस पर एफआईआर दर्ज नहीं किया गया। ऐसे में उसकी बाइक मिलना भी मुश्किल है। वैसे जब किसी थाने में मोटरसाइकिल मिलेगा। तब पुलिस द्वारा एफआईआर दर्ज की जाएगी।

Tags:    

Similar News