सड़क हादसे में बाइक सवार एवं चरवाहा की मौत

कार चालक ने बाइक को मारी टक्कर, बाइक उछलकर सड़क किनारे बैठे चरवाहा में जा लगी, हादसे में दोनों की मौत सड़क हादसे में बाइक सवार एवं चरवाहा की मौत

Bhaskar Hindi
Update: 2021-09-16 16:48 GMT
सड़क हादसे में बाइक सवार एवं चरवाहा की मौत




डिजिटल डेस्क दमोह । हिंडोरिया पुलिस थाना की बांदकपुर चौकी क्षेत्र के अंतर्गत दमोह-कटनी आनू मार्ग पर गुरुवार की दोपहर करीब 12.30 बजे एक कार चालक ने बाइक को सीधी टक्कर मार दीं। टक्कर इतनी जोरदार थी कि बाइक चालक उछलकर सड़क किनारे जा गिरा और उसकी बाइक मवेशी चरा रहे एक युवक में जा लगी। हादसे में बाइक चालक की मौके पर मौत हो गई, जबकि चरवाहा गंभीर रुप से घायल होने पर उपचार के लिए जिला अस्पताल ले जाया गया। जहां से उसे जबलपुर रेफर कर दिया गया, लेकिन इस दौरान उसकी मौत हो गई। पुलिस ने जीरों पर मर्ग दर्ज कर हादसे की जांच पड़ताल शुरू कर दी है।
चौकी प्रभारी सौरभ शर्मा ने बताया कि हादसा दमोह-कटनी मार्ग आनू हनुमंता रेलवे फाटक के पास का है। हिंडोरिया गुंजी निवासी गुलाब सिंह 26 वर्ष दमोह शहर में प्रीतम यादव को छोड़कर उसकी बाइक से गुंजी की तरफ आ रहा था, तभी रेलवे फाटक के पास आनू मार्ग पर
कटनी से दमोह जा रही सफेद कलर की कार ने सीधी टक्कर मार दीं। कार की जोरदार टक्कर लगने से बाइक सहित युवक उछला और उसकी बाइक सड़क किनारे बैठे चरवाहा आनू निवासी जितेंद्र उर्फ  जित्तू यादव को जा लगी। बाइक की टक्कर लगने से जित्तू गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे उपचार के लिए जिला अस्पताल ले जाया गया। जहां से हालत गंभीर होने पर जबलपुर रेफर कर दिया गया, लेकिन इस दौरान जित्तू ने दम तोड़ दिया। जबकि गुलाब सिंह की मौके पर ही मौत हो गई थी। इधर हादसे में बाइक क्षतिग्रस्त हो गई जबकि कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे उतर गई। सूचना लगते ही उनके साथ पुलिस स्टाफ मौके पर पहुंचा और कार चालक कटनी निवासी अंशुल ढेंगरे व उसके साथ अन्य दो साथी को चौकी लेकर गए। कार में सवार तीनों सुरक्षित हैं। कार चालक से पूछताछ करने के बाद मामला दर्ज किया गया है। वहीं जीरों पर मर्ग कायम कर जांच में लिया गया है।

 

Tags:    

Similar News