बालाघाट: जिला पंचायत के अधीक्षक सुरेश बरडे को सेवानिवृत्ति पर दी गई बिदाई

बालाघाट: जिला पंचायत के अधीक्षक सुरेश बरडे को सेवानिवृत्ति पर दी गई बिदाई

Bhaskar Hindi
Update: 2020-09-01 09:25 GMT
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!

डिजिटल डेस्क, बालाघाट। बालाघाट जिला पंचायत बालाघाट के अधीक्षक श्री सुरेश बरडे आज 31 अगस्त 2020 को सेवानिवृत्त हो गये है। सेवानिवृत्ति पर उन्हें जिला पंचायत कार्यालय में बिदाई दी गई। इस अवसर पर जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री शिवगोविंद मरकाम एवं जिला पंचायत के सभी कर्मचारी उपस्थित थे। अधीक्षक श्री बरडे ने मार्च 1977 से जनपद पंचायत बालाघाट में दैनिक वेतन भोगी के रूप में सहायक ग्रेड-3 अपने जीवन की शुरूआत की और सितम्बर 1982 में उन्हें जनपद पंचायत में ही सहायक ग्रेड-3 के पद पर नियमित रूप से पदस्थ किया गया और फिर 9 मार्च 1987 में उन्हें उच्च श्रेणी लिपिक सह लेखापाल के पद पर पदोन्नत कर जिला पंचायत बालाघाट में स्थानांतरित किया गया था। लगभग 44 वर्ष तक आपनी सेवायें देने के बाद वे कार्यालय अधीक्षक के पद से सेवानिवृत्त हुए है। उनके परिवार में धर्म पत्नि सहित तीन बेटियां व एक बेटा है। जिला पंचायत के सभी कर्मचारियों ने सेवानिवृत्ति पर उन्हें शुभकामनायें दी है और उनके सुखी, स्वस्थ जीवन की कामना की है।

Similar News