बैतूल: एक जिला-एक उत्पाद - कुकरू में लगेगा रबड़ी एवं गरम दूध का स्टॉल पर्यटक ले सकेंगे दुग्ध उत्पादों का आनंद

बैतूल: एक जिला-एक उत्पाद - कुकरू में लगेगा रबड़ी एवं गरम दूध का स्टॉल पर्यटक ले सकेंगे दुग्ध उत्पादों का आनंद

Bhaskar Hindi
Update: 2021-01-23 09:16 GMT
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!

डिजिटल डेस्क, बैतूल। बैतूल सरकार की एक जिला-एक उत्पाद योजना के तहत जिले के प्रसिद्ध पर्यटन स्थल कुकरू में दुग्ध उत्पाद एवं मावा के विक्रय को बढ़ावा देने के लिए जिला प्रशासन द्वारा कार्ययोजना तैयार की जा रही है। कार्ययोजना के तहत शीघ्र ही एनआरएलएम से यहां रबड़ी एवं गरम दुग्ध का एक स्टॉल लगाया जाएगा। यहां पहुंचने वाले पर्यटक यहां की स्वादिष्ट रबड़ी एवं गरम दूध का आनंद ले सकेंगे। कुकरू का मावा तो पूर्व से ही प्रसिद्ध है, जो यहां पर्यटकों को वाजिब दामों में उपलब्ध होगा।

कलेक्टर श्री राकेश सिंह ने बताया कि सरकार की एक जिला-एक उत्पाद योजना के तहत कुकरू में तैयार स्वादिष्ट मावा एवं दुग्ध से बने उत्पादों को बेहतर मार्केट उपलब्ध कराने की कार्ययोजना तैयार की गई है। यहां एनआरएलएम अंतर्गत गठित स्व सहायता समूहों से इन दुग्ध उत्पादों का विक्रय कराया जाएगा। उल्लेखनीय है कि प्रसिद्ध पर्यटन स्थल कुकरू एवं इसके आसपास के ग्रामों में बड़ी मात्रा में दुग्ध उत्पादन होता है, जिससे तैयार किया गया मावा आसपास के बाजारों में विक्रय किया जाता है।

Similar News