जंगल से भटका रीछ कॉलेज कैंपस में घुसा भालु, लोगों में दहशत
सिवनी जंगल से भटका रीछ कॉलेज कैंपस में घुसा भालु, लोगों में दहशत
डिजिटल डेस्क, सिवनी ।बरघाट क्षेत्र में उस समय हड़कंप मच गया जब सोमवार की दोपहर को जंगल से भटका रीछ घुस गया। पहले तो रीछ आईटीआई कैंपस में घुसा रहा। बाद में शोर मचाने और फटाखे फोडऩे पर वह दूसरी ओर भागकर पेड़ पर चढ़ गया। हालांकि लोगों की इतनी भीड़ रही कि रीछ भी पेड़ से नहीं उतरा और वन विभाग को मशक्कत करनी पड़ी।
ये है मामला
जानकारी के अनुसार सोमवार की सुबह की ११ बजे रीछ बरघाट के पास आईटीआई क्षेत्र में देखा गया। लोगों को जैसे-जैसे पता लगा तो भीड़ बढ़ते गई। घटना की जानकारी वन विभाग को दी गई। उसे फटाखे फोड़कर जंगल की ओर भगाने का प्रयास किया गया लेकिन वह आईटीआई कैंपस में जा घुसा। बाद में वह पेड़ पर चढ़ गया। इस दौरान कॉलेज के छात्र भी घबरा गए और वे इधर-उधर छिप गए थे।
पानी की बौछार भी की
रीछ को भगाने के लिए उस पर पानी की बौछार तक की गई लेकिन वह पेड़ पर ही डटा रहा।लोगों ने फटाखे फोड़े और तेज शोर भी किया। हालांकि शाम होने पर रीछ बरघाट रोड स्थित पेट्रोल पंप के पास लगे पेड़ में चढ़ गया। यहां पर भी लोगों की भीड़ रही। वन विभाग के अमले ने लोगों को दूर हटने की सलाह देते रहे लेकिन लोग वहां से हटने को तैयार नहीं हुए।
इनका कहना है
जंगल से भटककर रीछ शहर की ओर आ गया था। उसे भगाने का प्रयास किया गया लेकिन वह इधर उधर के पेड़ पर चढ़ता जाता। लोगों के हटते ही वह रात में खुद ब खुद जंगल की ओर चला जाएगा।
एसकेएस तिवारी, डीएफओ, दक्षिण सामान्य वन मंडल