धापेवाड़ा के शिवम बार में डांस बार पर छापा

बारबालाओं को सूचना-पत्र देकर छोड़ा धापेवाड़ा के शिवम बार में डांस बार पर छापा

Bhaskar Hindi
Update: 2021-10-26 12:38 GMT
धापेवाड़ा के शिवम बार में डांस बार पर छापा

डिजिटल डेस्क, सावनेर। गुप्त सूचना पर पीआई मारोती मुलुक ने एक टीम बनाकर सावनेर थाना अंतर्गत धापेवाड़ा के शिवम बार एंड रेस्टोरेंट में अवैध रूप से चल रहे डांस बार पर छापा मारा और 8 आरोपियों को गिरफ्तार कर 5 बारबालाओं को सूचना-पत्र देकर छोड़ दिया। कार्रवाई 24 अक्टूबर को रात 11 बजे सावनेर पुलिस ने की। इस दौरान पुलिस ने गायन-वादन की सामग्री व नकली नोटों का एक बंडल एवं नकद रुपए सहित कुल 1 लाख 27 हजार रुपए का माल जब्त किया। कार्रवाई में मैनेजर मनीष उर्फ विक्की प्रेमनारायण जायस्वाल (32), फ्रेंड्स कालोनी, नागपुर निवासी, वेटर राहुल विकास रामटेके (30), टिकेन्द्र वधाराव सावजी (32), रोहित कुमार सुरेश शाहू (25), तीनों धापेवाड़ा निवासी हैं। उसी प्रकार आर्केस्टा मंच के कलाकार पराग दीपक सालसकर (40), मासूम अब्बास मोहम्मद (53), प्रवीण नारायण मोरे (51) शेख नजीर वल्द नफीस अहमद (50), दिनेश कोहले, धापेवाड़ा निवासी है। डांस बार मालिक फरार है।

पंच के समक्ष हुई बारबालाओं की जांच

उसी प्रकार डांस बार हॉल में संगीत पर डांस करने वाली 5 बारबालाओं को पंच के समक्ष जांच कर हिरासत में लेकर छोड़ा गया। आरोपियों के खिलाफ सावनेर थाने में धारा 294, 114, 34 महाराष्ट्र होटल, उपहारगृह, मद्यपान कक्ष (बार रूम) में अश्लील नृत्य पर प्रतिबंध लगाने के लिए, महिलाओं का इससे संरक्षण करने के संबंध में अधिनियम 2016 अधिनियम क्र.-12, धारा 3, 4, 8 (1) (2) (4) महाराष्ट्र पुलिस कानून की धारा 131, अ, अ 33 का उल्लघंन करने पर मामला दर्ज किया गया। कार्रवाई में एसडीपीओ अशोक सरंबलक, पीआई मारोती मुलुक के मार्गदर्शन में एपीआई शिवाजी नागले, पीएसआई प्रियंका गेडाम, राजेन्द्र यादव, संजय शिंदे, माणिक शेटे, सुरेंद्र वासनिक व विशाल इंगोले ने हिस्सा लिया।

 

Tags:    

Similar News