प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम के तहत प्राप्त प्रकरणों का बैंक तत्काल स्वीकृति प्रदान करें

प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम के तहत प्राप्त प्रकरणों का बैंक तत्काल स्वीकृति प्रदान करें

Bhaskar Hindi
Update: 2020-11-27 08:01 GMT
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!

डिजिटल डेस्क, सिंगरौली। विगत दिवस प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम के तहत प्रस्तुत प्रकरणों की स्वीकृति व उनके ऋण वितरण की समीक्षा बैठक का आयोजन कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित हुई। कलेक्टर श्री राजीव रंजन मीना के द्वारा बैंकवार स्वीकृत प्रकरणों की समीक्षा करने के उपरांत निर्देश दिये कि अभी भी कई बैंकों में प्रकरणों का निराकरण नहीं किया गया है समस्त बैंक प्रस्तुत प्रकरणों में स्वीकृति की कार्रवाई सुनिश्चित करते हुए शत-प्रतिशत ऋण वितरण की कार्यवाही किया जाना सुनिश्चित करें। उन्होंने संबंधित विभागों के अधिकारियों को भी इस आशय का निर्देश दिये कि अपने-अपने विभागों के द्वारा जो भी प्रकरण बैंकों में लंबित हैं स्वयं बैंकों से संपर्क कर तत्परता के साथ निराकरण कराया जाय एवं हितग्राहियों को लाभ प्रदान करें। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम शासन स्तर की प्रमुख प्राथमिकता वाली योजनाओं में शामिल है। युवाओं को ऋण प्रदाय की कार्यवाही में तत्परता बरती जाय, ताकि आत्म निर्भर भारत व आत्म निर्भर प्रदेश के उद्देश्य की पूर्ति हो सके। बैठक के अंत में कलेक्टर के द्वारा पुन: एक बार बैंकों के प्रतिनिधियों को इस आशय का निर्देश दिये कि प्राथमिकता के साथ निर्धारित समय सीमा के अंदर बैंक प्रकरणों को स्वीकृत किया जाना सुनिश्चित करें। बैठक के दौरान जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी साकेत मालवीय, संयुक्त कलेक्टर बीपी पाण्डेय,डिप्टी कलेक्टर सम्पदा सर्राफ, नगर निगम के आयुक्त आरपी सिंह सहित बैंकों के प्रतिनिधिगण उपस्थित रहे।

Similar News