बैंक को लगाया 3 करोड़ रुपए का चूना, 13 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज
वर्धा बैंक को लगाया 3 करोड़ रुपए का चूना, 13 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज
Bhaskar Hindi
Update: 2022-11-16 15:27 GMT
डिजिटल डेस्क, वर्धा. 13 लोगों ने शहर के विविध इलाके में घर निर्माण कार्य, घर खरीदी व व्यवसाय करने हेतु लोन लेने के लिए फर्जी दस्तावेज बनाकर शहर के बैंक ऑफ महाराष्ट्र से 3 करोड़ 19 लाख 70 हजार रुपए की धोखाधड़ी की। प्रकरण में शहर पुलिस थाना में 13 लोगों के खिलाफ धारा 420, 467, 468, 471, 34 के तहत मामला दर्ज किया गया। यह मामला 15 नवंबर को सामने आया। इस प्रकरण में शहर पुलिस ने 13 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच प्रारम्भ कर दी है।