बालाजी पवार - प्रत्येक राज्य के समाचार पत्र विक्रेता संगठन एकजुट हों

वर्धा बालाजी पवार - प्रत्येक राज्य के समाचार पत्र विक्रेता संगठन एकजुट हों

Bhaskar Hindi
Update: 2022-11-21 14:48 GMT
बालाजी पवार - प्रत्येक राज्य के समाचार पत्र विक्रेता संगठन एकजुट हों

डिजिटल डेस्क, वर्धा. सेवाग्राम आश्रम परिसर के यात्री निवास में अखिल भारतीय अखबार संघ के अंतर्गत महाराष्ट्र राज्य समाचार पत्र विक्रेता संगठन तथा वर्धा जिला वृत्त पत्र कल्याणकारी संगठन की ओर से रविवार को आयोजित बैठक में कुल 9 राज्य के करीब 70 अखबार विक्रेता शामिल हुए। इस दौरान महाराष्ट्र स्टेट कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष बालाजी पवार ने अपनी प्रस्तावना में कहा कि, हमें अखिल भारतीय अखबार संघ से प्रत्येक राज्य के अखबार संगठन को जोड़कर एकत्रित करना है। जिससे हम पर आने वाली समस्या और परेशानी का आसानी से निराकरण हो और हमारी ताकत व एकता बढ़े। दो सत्र में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें पहला सत्र उद्घाटन सत्र रहा और दूसरे सत्र में चर्चा और निर्णय सत्र रहा। 

 पहले सत्र में मुख्य अतिथि के रूप में वर्धा क्षेत्र के विधायक डॉ. पंकज भोयर ने उद्घाटन किया तथा दूसरे सत्र में क्षेत्र के सांसद रामदास तड़स ने समाचार पत्र विक्रेतओं का मार्गदर्शन किया। निर्णय सत्र में 9 राज्य से 16 सदस्यों की एक प्रायमरी कमेटी का गठन किया गया। जिसमें 9 राज्य के सदस्यों का समावेश है। कार्यक्रम का संचालन महाराष्ट्र राज्य समाचार पत्र विक्रेता संगठन और वर्धा संगठन के अध्यक्ष सुनील पाटनकर ने किया तथा आभार आंजी बडी के बंडू मुले ने किया।

इस दौरान महाराष्ट्र, कर्नाटक, केरल, राजस्थान, झारखंड, उत्तर प्रदेश, मध्यप्रदेश, तेलंगाना, छत्तीसगढ़ के 70 सदस्य शामिल हुए थे। जिसमें महाराष्ट्र के नांदेड़ से बालाजी पवार, तेलंगाना से ली. सत्यम और श्रीधर, केरल से पी. सखाड़ और के. पुट्टी, मध्यप्रदेश से विजेंद्र लेंडे और मनीष ठाकुर, राजस्थान से आकीप आमिर खान और अजय यादव, छत्तीसगढ़ से जीशान अहमद खान और विनोद कुमार सिन्हा, कर्नाटन से प्रताप भोसले और जयप्ता बनाकर समेत अन्य सदस्य उपस्थित थे।

असमय मृत्यु होने पर समाचार पत्र के विक्रेता सचिन मिटकरी की पत्नी भाग्यश्री मिटकरी को वर्धा जिला समाचार पत्र कल्याणकारी संगठन की ओर से 50 हजार रुपए की आर्थिक सहायता दी गई। इसी प्रकार संगठन के हर सदस्य के परिजनों पर विपदा के समय आवश्यक सहायता का लक्ष्य संगठन का होगा। यह जानकारी वर्धा जिला समाचार पत्र कल्याणकारी संगठन की ओर से दी गई।

Tags:    

Similar News