बालाघाट: जिले के ६७ गांव में बाढ़ के हालात 

बालाघाट: जिले के ६७ गांव में बाढ़ के हालात 

Bhaskar Hindi
Update: 2020-08-29 13:42 GMT
बालाघाट: जिले के ६७ गांव में बाढ़ के हालात 

 बालाघाट। पिछले ३६ घंटे से बालाघाट जिले में हुई अनवरत बारिश के चलते ६७ गांव में बाढ़ के हालत बन गए। दूसरे दिन शनिवार को भी हालात सामान्य नही हो पाए। जिले की सीमा से बाहर जाने वाले सभी मार्ग को बंद कर दिया गया हैं। प्रशासनिक तौर पर बाढ़ प्रभावित इलाकों के ६७ गांवो को खाली कराकर ग्रामीणों को सुरिक्षत स्थान पर पहुंचाया गया हैं, जबकि ११४० लोगों को रेस्क्यू कर सुरक्षित स्थान पर भेजा गया। शनिवार की सुबह ९ बजे २ लाख २० हजार क्यूसेक पानी वैनगंगा नदी में छोड़ा गया हैं। बांध के सभी १० गेट खोल दिए गए हैं और उनसे निरंतर नदी में पानी छोड़ा जा रहा है। भीमगढ़ बांध से छोड़े गये पानी के देर शाम तक बालाघाट पहुंचने की संभावना हैं। इसी प्रकार सुबह ७ बजे जिले की तिरोड़ी तहसील में स्थित राजीव सागर बांध का ४०० क्यूसेक पानी बावनथड़ी नदी मे छोड़ा गया था, लेकिन बांध मे लगातार अधिक मात्रा मे पानी भरने के कारण सुबह १० बजे एक हजार  क्युसेक पानी छोड़ा गया और  दोपहर १२ बजे तक १२०० क्यूसेक पानी लगातार छोड़ा गया जिससे यहां के वैनगंगा, देव, सोन, घिसर्री, बाघ, बावनथड़ी, बंजर, तन्नोर नदी उफान पर हैं। कलेक्टर दीपक आर्य ने बताया कि पुलिस और प्रशासनिक अमले को अलर्ट पर रखा गया हैं इसके अलावा जिले में एसडीआरएफ की टीम भी आपदा प्रबंधन में तैनात की गई हैं।

Tags:    

Similar News