बैहर के वयापारियों ने बंद रखीं अपनी दुकाने ं- दूसरे शहरों से रोज आ रहे हजारों मजदूर
बैहर के वयापारियों ने बंद रखीं अपनी दुकाने ं- दूसरे शहरों से रोज आ रहे हजारों मजदूर
डिजिटल डेस्क बालाघाट । बालाघाट के बैहर शहर के व्यापारियों ने आज अपनी सभी दुकानें बंद रखीं । व्यापारियों को तर्क है कि बालाघाट जिले में प्रतिदिन 3000 से 4000 मजदूर बाहर से आ रहे हैं जिनमें से अधिकांश बालाघाट जिले के हैं कुछ मजदूर मंडला डिंडोरी एवं छत्तीसगढ़ के बालाघाट पहुंच रहे हैं जो बॉर्डर से आगे भेजे जा रहे हैं आज सुबह तेलंगाना हैदराबाद से मजदूर महाराष्ट्र की सीमा बालाघाट जिले के मोर्वा में आए थे उनमें से 40 मजदूर बालाघाट उनके निवास पर भेजे जा रहे हैं बैहर अनुविभाग में 12 बस में मजदूरों को लाया गया है जिनमें से 5 बसें बालाघाट की है शेष गुजरात और अन्य राज्यों से आई है जिसको लेकर बैहर के व्यापारियों ने मार्केट बंद कर संपूर्ण लाक डाउन की घोषणा कर दी है
इनका कहना है
एसडीएम गुरु प्रसाद आईएएस ने बताया कि व्यापार चालू रखना या बंद रखना व्यापारी स्वेच्छा पर है पर है बैहर प्रशासन आवश्यक सेवाओं को जारी रखेगा जिसमें दवाई किराना सब्जी दूध आदि सेवाओं को लाग डाउन के नियमों के तहत जारी रखा जाएगा जाएगा