आजमगढ़: "रक्तदान महादान" बीआरसी सेंट्रल पब्लिक स्कूल में लगा शिविर, भाजपा नेता व पूर्व ब्लाक प्रमुख सहित दर्जनों लोगों ने किया रक्तदान 

आजमगढ़ आजमगढ़: "रक्तदान महादान" बीआरसी सेंट्रल पब्लिक स्कूल में लगा शिविर, भाजपा नेता व पूर्व ब्लाक प्रमुख सहित दर्जनों लोगों ने किया रक्तदान 

Bhaskar Hindi
Update: 2022-04-01 11:16 GMT
आजमगढ़: "रक्तदान महादान" बीआरसी सेंट्रल पब्लिक स्कूल में लगा शिविर, भाजपा नेता व पूर्व ब्लाक प्रमुख सहित दर्जनों लोगों ने किया रक्तदान 

डिजिटल डेस्क, आजमगढ़ । बीआरसी चिल्ड्रन पब्लिक स्कूल कांधरपुर पतीला गौसपुर आजमगढ़ में रक्त शिविर कैंप का आयोजन किया गया। जिसमें क्षेत्र के काफी लोग पहुंचकर रक्तदान किए। आपको बताते चलें कि बीआरसी चिल्ड्रेन पब्लिक स्कूल कांधररपुर पतीला गौसपुर में हर साल विद्यालय के वार्षिकोत्सव के अवसर पर रक्तदान कैंप का आयोजन किया जाता है। जिसमें क्षेत्र के काफी संख्या में लोग पहुंचकर रक्तदान करते हैं इसी क्रम में रक्तदान करने पहुंचे बिलरियागंज पूर्व ब्लॉक प्रमुख रमेश यादव ने भी रक्तदान किया। रक्तदान करने के बाद पूर्व ब्लाक प्रमुख रमेश यादव ने कहा कि विद्यालय के वार्षिक उत्सव के अवसर पर रक्तदान का कैंप लगाया जाता है। आज हम लोग रक्तदान कर लोगों को रक्तदान के प्रति प्रेरित करने का कार्य कर रहे हैं । ताकि शारीरिक रूप से कमजोर व गरीब लोगों को रक्त की आवश्यकता पड़ने पर रक्त मिल सके, क्योंकि रक्त के स्थान पर ही रक्त मिलता है। रक्तदान से हम कई जिंदगियां बचा सकते हैं। आज हम विद्यालय परिवार व ब्लड डोनेट करने वाले सभी लोगों का आभार व्यक्त करते हैं। रक्त कोष विभाग, मंडली जिला अस्पताल आजमगढ़ की तरफ से ब्लड डोनेट करने वाले लोगों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर प्रधान व विद्यालय के प्रबंधक श्रीराम यादव, अंगद प्रजापति, वीरेंद्र यादव, योगेंद्र यादव, विपिन मौर्य, अभिषेक सिंह, राजेश यादव, डीके चौहान, सतीश यादव, अनूप मौर्या सहित काफी संख्या में लोग उपस्थित रहे।

Tags:    

Similar News