नैतिक मतदान हेतु प्रेरित करने चलाया जा रहा है जागरूकता अभियान -
नैतिक मतदान हेतु प्रेरित करने चलाया जा रहा है जागरूकता अभियान -
डिजिटल डेस्क, रायसेन। सांची विधानसभा उपचुनाव में अधिक से अधिक मतदाताओं को वोट डालने हेतु प्रेरित करने के लिए कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री उमाशंकर भार्गव के निर्देशानुसार जागरूकता रैली, दीवार लेखन, रंगोली, स्लोगन, निबंध लेखन सहित अन्य गतिविधियों के माध्यम से मतदाताओं को जागरूक किया जा रहा है। मतदाताओं को उनके मताधिकार का महत्व बताते हुए समझाईश दी जा रही है कि संविधान द्वारा 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर चुके प्रत्येक नागरिक को वोट डालने का अधिकार दिया गया है। मतदान अधिकार ही नहीं कर्तव्य भी है और सशक्त लोकतंत्र के लिए सभी की सहभागिता जरूरी है। मतदाता जागरूकता कार्यक्रमों में नागरिकों को भारतीय लोकतंत्र की सफलता के लिए विधानसभा उपचुनाव में स्वतंत्र, निष्पक्ष, नैतिक, प्रलोभन रहित मतदान करने और अपने परिवार के 18 वर्ष से अधिक आयु के सभी सदस्यों, आसपास रहने वाले मतदाताओं, मित्र, परिजनों को निष्पक्ष एवं नैतिक मतदान के लिए प्रेरित करने का संकल्प भी दिलाया जा रहा है।