नीमच: जप्त सागौन लकडी, गौंद और स्क्रेप की नीलामी 20, 23 व 25 नवंबर को

नीमच: जप्त सागौन लकडी, गौंद और स्क्रेप की नीलामी 20, 23 व 25 नवंबर को

Bhaskar Hindi
Update: 2020-11-19 09:27 GMT
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!

डिजिटल डेस्क, नीमच। नीमच वन विभाग नीमच द्वारा विभिन्न वन अपराधों में जप्त लकडी, गौंद, स्क्रेप लोहा तथा अन्य सामग्री की नीलामी की जा रही है। इस नीलामी में खैर, सागौन तथा मिश्रित प्रजाति की लकडी तथा बल्ली आदि नीलाम की जावेगी, इसके अलावा तेन्दुपत्ता स्क्रेप लोहा तथा अन्य सामग्री की भी नीलामी की जावेगी। नीलामी क्रमश: 20, 23 व 25 नवंबर 2020 को दोपहर 12 बजे पीजी कॉलेज नीमच के सामने स्थित वन विभाग के कार्यालय पर आयोजित की जावेगी। वनमण्डलाधिकारी नीमच क्षितिज कुमार ने बताया कि, इच्छुक काष्ठ एवं स्क्रेप व्यापारी वनमण्डलाधिकारी कार्यालय नीमच में कार्यालयीन समय में संपर्क कर नीलामी से संबंधित विस्तृत जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

Similar News