एटीएम लूटने की की कोशिश, पुलिस को देख भागे बदमाश
एटीएम लूटने की की कोशिश, पुलिस को देख भागे बदमाश
डिजिटल डेस्क शहडोल/कोतमा। रामनगर थाना अंतर्गत भगत सिंह चौक पर स्थित सेंट्रल बैंक के एटीएम को शुक्रवार रात तोडऩे की कोशिश की गई। एटीएम में लगे सेंसर की वजह से समय रहते इसकी सूचना पुलिस तक पहुंच गई और पुलिस की गाड़ी को देखकर बदमाश वहां से भाग गए। बदमाशों ने एटीएम केबिन में लगे कैमरे तोड़ दिए हैं। वहीं मशीन को क्षतिग्रस्त कर दिया गया है। सेंट्रल बैंक मैनेजर संदीप श्रीवास्तव ने बताया घटना रात तकरीबन ढाई बजे की है। बैंक में इस समय ऐसे सेंसर लगाए गए हैं, जिससे एटीएम में किसी प्रकार की हलचल होने की जानकारी तुरंत ही चेन्नई हेड क्वार्टर को चली जाती है। शुक्रवार रात जब मशीन में तोडफ़ोड़ की जा रही थी तब इसकी जानकारी ई-सर्विलांस के जरिए हेड क्वार्टर को हो गई। वहां से कंट्रोल रूम पर जानकारी दी गई। साथ ही फोन के माध्यम से भगत सिंह चौक पर ड्यूटी में तैनात विपिन बिहारी को सूचना दी गई। वे तत्काल मौके पर पहुंच गए। पुलिस की सतर्कता से एटीएम में रखा कैश सुरक्षित है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। जांच के बाद मामला दर्ज किया जाएगा।