पवई क्षेत्र के दो क्रय केंद्रों पर व्यवस्थाएं दुरुस्त, आवक का इंतजार 

आजमगढ़ पवई क्षेत्र के दो क्रय केंद्रों पर व्यवस्थाएं दुरुस्त, आवक का इंतजार 

Bhaskar Hindi
Update: 2022-04-05 11:10 GMT
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!

 डिजिटल डेस्क, पवई (आजमगढ़) गेहूं क्रय केंद्रों पर सारी व्यवस्थाएं दुरुस्त है, और कर्मचारी आवक का इंतजार कर रहे हैं,    1 अप्रैल से सरकारी क्रय केंद्रों पर गेहूं की खरीद शुरू हो गई है। पवई क्षेत्र में 2 केंद्र बनाए गए हैं। दोनों केंद्रों पर गेहूं खरीद के लिए तैयारियां पूरी हैं। क्रय केंद्र मंगलम कोल्ड स्टोर भर चकिया पवई एवं दूसरा केंद्र साधन सहकारी समिति सुमहाडीह है। सभी क्रय केंद्रों पर गेहूं खरीद के लिए तैयारियां पूरी हैं। इस बार गेहूं का समर्थन मूल्य 2015 रूपए प्रति क्विंटल है। मंडी में इस समय गेहूं का रेट अच्छा है, संभावना है कि अच्छे रेट के चक्कर में किसान अपना गेहूं मंडी लाना पसंद करेंगे। क्रिकेट अधिकारी का कहना है कि 76 किसानों को टोकन दे दिया गया है, किसान अभी कटाई मड़ाई में लगे हुए हैं। इसलिए आवक नहीं हो रही है। दो-चार दिन बाद आवक शुरू हो जाएगी।

Tags:    

Similar News