नजूल की जमीन के लिए घमासान, देर रात दुकान गिरा दी नाली में

पुलिस में शिकायत के बाद मामला दर्ज नजूल की जमीन के लिए घमासान, देर रात दुकान गिरा दी नाली में

Bhaskar Hindi
Update: 2023-01-19 13:57 GMT
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!

डिजिटल डेस्क,शहडोल। शहर के मध्य नजूल की भूमि पर कब्जा करने को लेकर मचा घमासान पुलिस तक जा पहुंचा। कई वर्षों से संचालित उक्त भूमि पर एक दुकान को देर रात ढहा दिया गया। दुकान का पूरा सामान नाले में जा गिरा। यह घटना कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत एमएलबी स्कूल के सामने शंकर टाकीज नाले के पास स्थित नजूल की भूमि पर सामने आई है। दुकानदार की शिकायत पर पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर लिया है।

जानकारी के अनुसार घरौला मोहल्ला निवासी मुकेश कुमार रावलानी उक्त स्थान पर ठेला नुमा दुकान का संचालन करीब 40 साल से करते आ रहे हैं। उक्त भूमि शासकीय नजूल की है। पुलिस में दर्ज शिकायत में उन्होंने बताया कि वर्ष 2007 में उन्होंने उस जमीन की लीज ली थी, जिसका नवीनीकरण कराया। निर्धारित शुल्क का भुगतान करने के बाद नजूल के नियमानुसार 10 जनवरी को उनको पट्टा भी प्राप्त हुआ। जिसकी उन्होंने रजिस्ट्री कराई। 18 जनवरी की सुबह जब वह दुकान पहुंचे तो वह पूर्णतया क्षतिग्रस्त मिली। पूरा सामान बिखरा पड़ा था। ठेला गिरा हुआ था।

उनका आरोप है कि पड़ोस में रहने वाले रामेश्वर दास बिलैया एवं अखिल बिलैया द्वारा यह हरकत की गई है। पहले भी 2007 में उनके द्वारा दुकान में आग लगाई गई थी और बार-बार धमकी भी दी जा रही थी। दुकान तोड़वाकर फेंकने की बात कही जा रही थी। उन्होंने आरोप लगाया कि उक्त दुकान उन्हीं के द्वारा जैक लगाकर गिरा दी गई। जिसमें लगभग 10 लाख रुपए का नुकसान हुआ है। यह जमीन अपने स्वामित्व की बता रहे हैं, जबकि लीज उनकी नहीं है। रिपोर्ट पर कोतवाली में रामेश्वरदास बिलैया, अखिल बिलैया व अचल बड़ौन्या के खिलाफ धारा 294, 506, 427, 34  भादवि का प्रकरण दर्ज कर लिया गया है।

 

Tags:    

Similar News