मतदेय स्थलों एवं मतदाताओं की संख्या का हुआ अनुमोदन

बलिया मतदेय स्थलों एवं मतदाताओं की संख्या का हुआ अनुमोदन

Bhaskar Hindi
Update: 2022-04-06 12:33 GMT
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!

डिजिटल डेस्क, बलिया। जिले में पड़ने वाले एमएलसी चुनाव मतदेय स्थलों को आयोग को अनुमोदन हेतु भेजे गये प्रस्ताव का अनुमोदन प्रदान कर दिया गया है। जिसमें मतदान केन्द्र एवं मतदाताओं की कुल संख्या निर्धारित किया गया है। जिसमें विकास खण्ड़ सीयर के क्षेत्र प्रचायत सीयर में 214, नगर पंचायत बेल्थरारोड़ में 14, सीयर विकास खण्ड के जिला पंचायत सदस्य 05, विकास खण्ड़ नगरा के क्षेत्र पंचायत नगरा में 221, जिला पंचायत सदस्य नगरा में 05, विकास खण्ड़ रसड़ा के क्षेत्र पंचायत रसड़ा में 175, नगर पालिका परिषद रसड़ा में 26, जिला पंचायत सदस्य रसड़ा में 04, विकास खण्ड़ चिलकहर के क्षेत्र पंचायत चिलकहर में 156, जिला पंचायत सदस्य चिलकहर में 04, विकास खण्ड़ सोहांव के क्षेत्र पंचायत सदस्य 139, नगर पंचायत चितबड़ागांव में 16, जिला पंचायत सदस्य सोहांव में 03, विकास खण्ड़ गड़वार के क्षेत्र पंचायत गड़वार में 137, जिला पंचायत सदस्य गड़वार 03, विकास खण्ड़ हनुमानगंज के क्षेत्र पंचायत हनुमानगंज में 162, जिला पंचायत बलिया में 12, नगर पालिका परिषद बलिया में 25, विकास खण्ड़ दुबहड़ के क्षेत्र पंचायत दुबहड़ में 151, क्षेत्र पंचायत पन्दह 119, जिला पंचायत सदस्य पन्दह 03, क्षेत्र पंचायत नवानगर में 129, नगर पंचायत सिकन्दरपुर में 16, जिला पंचायत सदस्य नवानगर में 03, क्षेत्र पंचायत मनियर में 116, नगर पंचायत मनियर में 15, जिला पंचायत सदस्य 03, विकास खण्ड़ बेल्थरारोड़ के क्षेत्र पंचायत बेल्थरारोड़ में 101, जिला पंचायत सदस्य बेल्थरारोड़ में 02,  विकास खण्ड़ बांसडीह के क्षेत्र पंचायत बांसडीह में 140, नगर पंचायत सदस्य बांसडीह में 15, जिला पंचायत सदस्य बांसडीह 03, विकास खण्ड़ रेवती के क्षेत्र पंचायत रेवती में 128, नगर पंचायत रेवती में 16, नगर पंचायत सहतवार में 15, जिला पंचायत सदस्य रेवती में 03, विकास खण्ड़ बेलहरी के क्षेत्र पंचायत बेलहरी में 96, जिला पंचायत सदस्य 03, विकास खण्ड़ बैरिया के क्षेत्र पंचायत बैरिया में 103, नगर पंचायत बैरिया में 17, जिला पंचायत सदस्य बैरिया में 03, विकास खण्डत्र मुरली छपरा के क्षेत्र पंचायत मुरलीछपरा में 99 एवं मुरलीछपरा में जिला पंचायत सदस्य 03 निर्धारित किया गया है। 

Tags:    

Similar News