जयपुर: जिला स्तर पर श्रेष्ठ युवा मण्डल पुरस्कार 2019-20 के लिए आवेदन आमंत्रित

जयपुर: जिला स्तर पर श्रेष्ठ युवा मण्डल पुरस्कार 2019-20 के लिए आवेदन आमंत्रित

Bhaskar Hindi
Update: 2020-10-29 08:28 GMT
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!

डिजिटल डेस्क, जयपुर। जिला स्तर पर श्रेष्ठ युवा मण्डल पुरस्कार 2019-20 के लिए आवेदन आमंत्रित नेहरू युवा केन्द्र, जयपुर ने जिला स्तर पर श्रेष्ठ युवा मण्डल पुरस्कार 2020-21 के लिए जिले के पंजीकृत सक्रिय युवा मण्डलों(महिला/पुरूष) से आवेदन पत्र आमन्ति्रत किये हैं। जिले के सभी पंजीकृत युवा, युवती मण्डल इस पुरस्कार में भाग लेने हेतु योग्य हैं। जिला स्तर पर प्रथम आने वाले मण्डल को 25 हजार रूपए का पुरस्कार प्रदान किया जाता है। जिला युवा समन्वयक श्री महेश कुमार शर्मा ने बताया कि श्रेष्ठ युवा मण्डल पुरस्कार चयन में आवेदन के साथ युवा मण्डल की 01 अप्रेल, 2019 से 31 मार्च, 2020 तक अवधि की गतिविधियों एवं उपलब्धियों के आधार पर जिला स्तरीय चयन समिति द्वारा चयन किया जावेगा। पुरस्कार हेतु आवेदन पत्र का निर्धारित प्रारूप कार्यालय से अथवा नेहरू युवा केन्द्र संगठन की वेवसाइट से प्राप्त किया जा सकता है । आवेदन प्रपत्र कार्यालय में 30 नवम्बर, 2020 तक कार्यालय समय सायं 05.00 बजे तक जमा कराए जा सकते हैं। पुरस्कार के आवेदन प्रारूप में सही एवं सत्य सूचनाऎं भरनी होंगी, जिसके सत्यापन हेतु फोटोग्राफ, प्रेस समाचार, सम्बन्धित विभाग या अधिकारी का प्रमाण पत्र, लाभार्थियों एवं संभागियों की संख्या एवं ऑडिट रिपोर्ट आय व्यय विवरण, रजि. प्रमाण पत्र, विधान नियमावली आदि की फोटो प्रति संलग्न होना आवश्यक है। जिला स्तर पर श्रेष्ठ युवा मण्डल पुरस्कार विजेता राज्य स्तर पर व राज्य स्तर के विजेता राष्ट्रीय स्तर पर पात्र होंगे। श्री शर्मा ने बताया कि राज्य स्तर पर प्रथम पुरस्कार 75 हजार रुपए एवं राष्ट्रीय स्तर पर प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान पर आने वालों को तीन लाख, एक लाख एवं 50 हजार रूपए का पुरस्कार प्रदान किया जाता है।

Similar News