नेशनल एडवेंचर फेस्टिवल हेतु आवेदन 27 नवम्बर तक आमंत्रित
नेशनल एडवेंचर फेस्टिवल हेतु आवेदन 27 नवम्बर तक आमंत्रित
डिजिटल डेस्क, खण्डवा। संचालनालय खेल और युवा कल्याण म.प्र. भोपाल के निर्देशानुसार 27 वां नेशनल एडवेंचर फेस्टिवल दिनॉक 2 से 10 फरवरी 2020 तक चंडीगढ़ में आयोजित किया जा रहा है। नेशनल एडवेंचर फेस्टिवल में सहभागिता करने के 27 नवम्बर 2020 तक आवेदन जिला खेल एवं युवा कल्याण विभाग द्वारा आमंत्रित किये गये है। इसमें देशभर से कुल 350 पुरूष एवं महिला वर्ग में 15 से 29 आयु वर्ग के युवक युवतियाँ सहभागिता करेंगे। जिसमें प्रत्येक राज्य से 10 पुरूष एवं 10 महिला खिलाडियों के साथ प्रत्येक टीम में एक सुपरवाईजर तथा प्रदेश में संचालित एडबेंचर क्लब से भी एक टीम जिसमें 7 पुरूष एवं 7 महिला तथा 2 सुपरवाईजर को भेजा जाना है। नेशनल एडवेंचर में सहभागिता करने हेतु प्रत्येक खिलाडी का पंजीयन कराना अनिवार्य है। जिसमें प्रत्येक खिलाडी का शुल्क 5 हजार रूपये है। इस हेतु प्रत्येक जिले से 2 पुरूष एवं 2 महिला का चयन किया जाना है। नेशनल एडवेंचर में सहभागिता करने हेतु उन्हीं युवाओं युवतियों का चयन किया जाना है जो नेशनल एडवेंचर क्लब इंडिया द्वारा जारी किए गए दिशा निर्देशानुसार समस्त अर्हताएं रखता हो। नेशनल एडवेंचर क्लब इंडिया द्वारा मात्र आवास, भोजन, एडवेंचर केम्प की सुविधा प्रदान की जावेगी। भोपाल से चंडीगढ एवं चंडीगढ से भोपाल तक का यात्रा व्यय विभाग द्वारा वहन किया जावेगा।