पिछड़ा वर्ग के विद्यार्थियों से छात्रवृत्ति हेतु आवेदन 31 अक्टूबर तक

पिछड़ा वर्ग के विद्यार्थियों से छात्रवृत्ति हेतु आवेदन 31 अक्टूबर तक

Bhaskar Hindi
Update: 2020-10-28 08:57 GMT
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!

डिजिटल डेस्क, श्योपुर। भारत सरकार अल्पसंख्यक कार्य मंत्रालय द्वारा जिले के अल्पसंख्यक समुदाय के छात्र-छात्राओं को शैक्षणिक सत्र 2020-21 में दी जाने वाली प्री मैट्रिक, पोस्ट मैट्रिक व मेरिट कम मीन्स छात्रवृत्ति योजनांतर्गत नवीन एवं नवीनीकरण विद्यार्थियों से आवेदन ऑनलाइन 31 अक्टूबर 2020 तक आमंत्रित किए गए है। सहायक संचालक पिछडा वर्ग कु. निकिता तामरे ने बताया कि पिछडा वर्ग के विद्यार्थियों के आवेदन शैक्षणिक संस्था स्तर से ऑनलाइन फारवर्ड किए जाएंगे। फारवर्ड करने की अंतिम तिथि 15 नवम्बर निर्धारित की गई है। अधिक जानकारी के लिये सहायक संचालक पिछड़ा वर्ग तथा अल्पसंख्यक कार्यालय श्योपुर सें संपर्क किया जा सकता है।

Similar News