ठंड के मौसम में कोरोना के संक्रमण में संभावित वृद्धि को रोकने हेतु उपाय अपनाने की अपील

ठंड के मौसम में कोरोना के संक्रमण में संभावित वृद्धि को रोकने हेतु उपाय अपनाने की अपील

Bhaskar Hindi
Update: 2020-11-10 09:33 GMT
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!

डिजिटल डेस्क, सिंगरौली। कलेक्टर श्री राजीव रंजन मीना ने ठंड के मौसम में कोरोना संक्रमण के बढ़ने की संभावना को देखते हुये कोरोना के खतरे से बचाव के उपायों के प्रति लोगों को जागरूक करने के साथ-साथ कोरोना प्रोटोकॉल का पालन कराने के निर्देश दिये हैं। कलेक्टर कहा कि बुजुर्गों और बीमार व्यक्तियों को कोरोना के संक्रमण से बचाने मे बरती जाने वाली सावधानियों का व्यापक प्रचार प्रसार करने तथा क्या करें और क्या न करें के सबन्ध में आमजन को जागरूक करे। कलेक्टर ने निर्देश दिया कि फीवर क्लीनिक की अवधारणा को और मजबूत बनाने की दिशा में सर्दी, खांसी, बुखार और सांस लेने में तकलीफ वाले ज्यादा से ज्यादा मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण किया जाय।

Similar News