आंगनबाड़ी कार्यकर्ताएं बना रहीं लिस्ट, देवउठनी पर विवाह की आशंका
बाल विवाह रोकने बन रही है बच्चों की सूची आंगनबाड़ी कार्यकर्ताएं बना रहीं लिस्ट, देवउठनी पर विवाह की आशंका
डिजिटल डेस्क,सिवनी। देवउठनी एकादशी पर बाल विवाह की आशंका के मद्देनजर आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं जैसे मैदानी अमले को अपने क्षेत्र में 18 वर्ष से कम की बच्चियों और 21 वर्ष से कम आयु के लड़कों की सूची तैयार कराई जा रही है। कोरोना काल की बंदिशें कम होने के बाद ऐसा पहला मौका है जब बिना किसी प्रतिबंध के विवाह जैसे समारोहों का आयोजन होगा। चार नवबंर से देवउठनी एकादशी के बाद से विवाहों का आयोजन शुरु होगा ऐसे में यह सूची काफी काम आएगी। इस संबंध में महिला बाल विकास संचालनालय के द्वारा आदेश जारी कर दिए गए हैं।
गठित होंगे दल
बाल विवाह पर रोक लगाने के लिए गांव स्तर पर 18 साल से कम उम्र की बालिकाओं और 21 साल से कम उम्र के बालकों की सूची तैयार की जा रही है। यह काम आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं-सहायिकाओं को सौंपा गया है। वे दस्तावेज (जन्म प्रमाण पत्र, अंकसूची) देखकर बच्चों का डाटा तैयार करेंगी। महिला एवं बाल विकास संचालनालय ने सभी कलेक्टरों को निर्देश दिए हैं। आंगनबाड़ी केंद्र स्तर पर सूचना तंत्र विकसित किया जाएगा। जिसमें शिक्षक, एएनएम, आशा कार्यकर्ता, स्व-सहायता समूह की सदस्य, शौर्यादल की सदस्य, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, सहायिका, मातृ सहयोगिनी समिति, सरपंच, पंच और पंचायत सचिव रहेंगे।
कराई जाए कार्यशाला
जिला और विकास खंड स्तर पर प्रिंटिंग प्रेस, हलवाई, केटर, धर्मगुरु, बैंड वाले, परिवहनकर्ता, समाज प्रमुखों और जनप्रतिनिधियों की कार्यशाला कराई जाएगी। इसके अलावा ग्राम, विकासखंड और जिला स्तर पर बाल विवाह रोकथाम के लिए दल गठित किए जाएंगे। इसी प्रकार सामूहिक विवाह आयोजनकर्ताओं को शपथ पत्र देना होगा जिसमें बाल विवाह नहीं कराने की बात होगी।