अम्बिकापुर : अम्बिकापुर में ‘मास्क नहीं तो सामान नही’ सतत रूप से रहेगा लागू : जिला प्रशासन, व्यपारिक प्रतिष्ठान के प्रतिनिधि एवं जनप्रतिनिधियों की बैठक सम्पन्न

अम्बिकापुर : अम्बिकापुर में ‘मास्क नहीं तो सामान नही’ सतत रूप से रहेगा लागू : जिला प्रशासन, व्यपारिक प्रतिष्ठान के प्रतिनिधि एवं जनप्रतिनिधियों की बैठक सम्पन्न

Bhaskar Hindi
Update: 2020-07-15 11:45 GMT
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!

डिजिटल डेस्क अंबिकापुर | अम्बिकापुर 15 जुलाई 2020 वैश्विक माहमारी कोविड 19 के शहर में बढ़ते संक्रमण के रोकथाम के उपाय को लेकर कलेक्टर श्री संजीव कुमार झा कि अध्यक्षता में मंगलवार को माता राजमोहनी देवी भवन में जिला प्रशासन, जनप्रतिनिधि एवं व्यपारिक प्रतिष्ठान के प्रतिनिधियों की बैठक आयोजित की गईं। बैठक में कोविड 19 के बढ़ते संक्रमण के रकथाम के उपाय के संबंध में चर्चा की गई। इस दौरान व्यापारिक प्रतिष्ठान के प्रतिनिधियों ने दो दिन के व्यापारिक प्रतिष्ठान बंद रखने के निर्णय को सफल बताया तथा ‘मास्क नही तो सामान नही’ को आगे भी जारी रखने पर सहमत हुए। इसके साथ ही सोशल डिस्टेंस बनाये रखने दुकानों में गोल घेरा को अनिवार्य करने, सभी दुकानों में रजिस्टर रखने, मास्क पहनकर ही मॉर्निंग वॉक, जॉगिंग के लिए जाना, बाहर से शहर में आने पर प्रशासन को जानकारी देना,संध्या 7 बजे तक ही दुकान खोलने का निर्णय लिया गया। बैठक में कोरोना संक्रमण से बचाव के उपाय के संबंध में जनजागरूकता अभियान को निरंतर चलाने पर भी सहमति व्यक्त की गई। अम्बिकापुर के आस-पास के ग्रामीण क्षेत्रों में भी इसी प्रकार की कार्यवाही करने पर जोर दिया गया। कलेक्टर श्री झा ने कहा कि वैवाहिक कार्यक्रमों में ज्यादा भीड़ न होने दे। इसकी रिकार्डिंग एसडीएम कार्यलय को भी उपलब्ध कराएं। इस संबंध में एसडीएम आदेश जारी करे। उन्होंने फार्मेसी एसोसिएशन को इन्फ्लूएंजा जैसे बीमारी के लिए बिना चिकित्सक की पर्ची के दवाई नही देने कहा। कलेक्टर ने बताया कि मेडिकल कॉलेज अम्बिकापुर में एक- दो दिन में वायरोलॉजी लैब की शुरूआत हो जाएगी जिससे सैम्पल जांच की संख्या में वृद्धि होगी। इन नम्बरो पर दें सूचना- बाहर से आने वाले व्यक्तियों की सूचना देने जिला कंट्रोल रूम एवं नगर निगम कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है। सूचना देने हेतु जिला कंट्रोल रुम नंबर 9340267340, 07774222722 तथा नगरनिगम कंट्रोल रूम नंबर 8225914955 पर सम्पर्क किया जा सकता है। बैठक में महापौर डॉ अजय तिर्की, सभापति श्री अजय अग्रवाल, पुलिस अधीक्षक श्री टीआर कोशिमा, सीईओ जिला पंचायत श्री कुलदीप शर्मा, नेता प्रतिपक्ष नगरनिगम श्री प्रबोध मिंज, पार्षद श्री द्वितेंद्र मिश्रा,श्री आलोक दुबे,एसडीएम श्री अजय त्रिपाठी, निगम आयुक्त श्री हरेश मंडावी, व्यपारिक प्रतिष्ठान के प्रतिनिधि श्री बाबूलाल अग्रवाल, श्री रविन्द्र तिवारी, श्री परशुराम सोनी सहित अन्य उपस्थित थे। समाचार क्रमांक 912/2020

Tags:    

Similar News