अम्बिकापुर : सरगुजा को स्वच्छता के क्षेत्र में प्रदेश में मॉडल बनाएं - श्री टीएस सिंहदेव

अम्बिकापुर : सरगुजा को स्वच्छता के क्षेत्र में प्रदेश में मॉडल बनाएं - श्री टीएस सिंहदेव

Bhaskar Hindi
Update: 2020-07-10 09:17 GMT
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!

डिजिटल डेस्क अंबिकापुर | स्वच्छ भारत मिशन की समीक्षा बैठक सम्पन्न अम्बिकापुर 9 जुलाई 2020 छत्तीसगढ़ शासन के पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री श्री टीएस सिंहदेव की अध्यक्ष्ता में आज यहां जिला पंचायत के सभाकक्ष में स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण की समीक्षा बैठक सम्पन्न हुआ। बैठक में ग्रामीण क्षेत्रों में स्वच्छता एवं ठोस अपशिष्ट प्रबंधन के सम्बंध में चर्चा की गई तथा आगामी कार्ययोजनाओं पर प्रस्ताव तैयार करने कहा गया। बैठक को सम्बोधित करते हुए मंत्री श्री टीएस सिंहदेव ने कहा कि नगर निगम अम्बिकापुर स्वच्छता के क्षेत्र में कई उपलब्धियां हासिल की है और अपना पहचान स्थापित किया है। इसी प्रकार पूरे सरगुजा जिले में स्वच्छता के क्षेत्र में बेहतर कार्य कर प्रदेश के लिए मॉडल स्थापित करें। उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में ठोस अपशिष्ट प्रबंधन के बेहतर संचालन के लिए प्रति घर से कचरा कलेक्शन की मात्रा तथा संग्रहित कचरे से आय प्राप्ति की विस्तृत सर्वे करें। इसके बाद एसएलआरएम सेन्टर एवं ई-रिक्शा या मैनुअल रिक्शा के प्रबंधन पर प्रस्ताव तैयार करें। उन्होंने कहा कि कोई भी कार्य प्रारंभ करने से पहले उसकी निरंतरता बनाए रखना जरूरी है। श्री सिंहदेव ने ग्रामीण क्षेत्रों में महिलाओं के स्नान स्थल पर बेहतर सुविधा के लिए ड़गवेल के पास नहानी घर बनाने तथा तालाबो के घाट में पूर्व से बने हुए चार दिवारी के ऊपर पारदर्शी शेड तथा टाइल्स फ्लोरिंग कराने प्रस्ताव तैयार करने कहा। मंत्री श्री सिंहदेव ने राष्ट्रीय राजमार्गों में शौचालय निर्माण के सम्बंध में कहा कि जहां पेट्रोल पंप हैं वहां से कम से कम 10 किलोमीटर की दूरी पर स्थान चिन्हाकित करें। शौचालय गृह संचालन के लिए जिस दुकान का चयन करना है उसे यह स्पष्ट जानकारी दें कि शौचालय को स्वच्छ रखना जरूरी है। श्री सिंहदेव ने वर्तमान में कोरोना की बढ़ते मामले के सम्बंध में कहा कि ग्राम पंचायत स्तर पर भी आईसोलेशन के लिए भवन का चिन्हांकन कर ले। भवन में कितने बेड आ सकते हैं तथा पानी एवं शौचालय की व्यवस्था है कि नहीं यह जानकारी ले लें। ग्राम पंचायतों में यह भी जानकारी दें कि कोरोना वायरस हवा में भी फैल सकती है इसलिए मास्क का उपयोग करना जरूरी है। बैठक में बताया गया कि जिले में 98 सामुदायिक शौचालय स्वीकृत किए गए हैं जिनमें से 69 पूर्ण हो चुका है। बैठक में जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती मधु सिंह, उपाध्यक्ष श्री राकेश गुप्ता, जिला पंचायत के सीईओ श्री कुलदीप शर्मा, जिला पंचायत सदस्य श्री आदित्येश्वरशरण सिंहदेव, पार्षद श्री शफी अहमद,सहायक कलेक्टर श्री विश्वदीप सहित अन्य जनप्रतिनिधि एवं अधिकारी उपस्थित थे। के समाचार क्रमांक 881/2020

Tags:    

Similar News