अम्बिकापुर : कमियो को दूर कर मेडिकल कॉलेज की व्यवस्था में करे सुधार- श्री सिंहदेव : स्वास्थ्य मंत्री श्री टीएस सिंहदेव ने ली मेंडिकल कालेज की समीक्षा बैठक
अम्बिकापुर : कमियो को दूर कर मेडिकल कॉलेज की व्यवस्था में करे सुधार- श्री सिंहदेव : स्वास्थ्य मंत्री श्री टीएस सिंहदेव ने ली मेंडिकल कालेज की समीक्षा बैठक
डिजिटल डेस्क अंबिकापुर | अम्बिकापुर 7 जुलाई 2020 स्वास्थ्य मंत्री श्री टी.एस. सिंहदेव ने आज यहां गंगापुर स्थित मेडिकल कालेज सभाकक्ष में मेडिकल कालेज एवं अन्य जिला अधिकारियों की बैठक लेकर मेडिकल कालेज में बेहतर व्यवस्था हेतु समीक्षा की। उन्होंने कहा कि मेडिकल कालेज सरगुजा संभाग का अद्वितीय संस्थान है। पूरे संभाग में इसकी अलग पहचान एवं बड़ी अपेक्षा है। लोगो की अपेक्षाओं पर खरा उतरने के लिए कमियो को दूर कर बेहतर सुविधा देना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि विद्युत आपूर्ति एवं सैनिटेशन जैसे बेसिक जरूरतों में अभी भी कमी दिखती है। निर्बाध विद्युत व्यवस्था के लिये जनरेटर में ऑटो यूनिट स्थापित करें। निर्माण कार्यों को जल्द से जल्द पूरा करें। श्री सिंहदेव ने कहा कि जीवनदीप समिति की राशि का उपयोग उपकरण, दवाई क्रय करने में न करे बल्कि इसे चिकित्सको तथा अन्य स्टाफ की व्यवस्था के लिए करें। कोविड 19 के जांच के लिए वायरोलॉयजी लैब में मशीन की स्थापना तथा टेक्नीशियनों को आवश्यक प्रशिक्षण दिलाएं। आयुष्मान योजना के हितग्राहियो की वापसी के प्रकरण ज्यादा है इसे कम करने दस्तावेजो का सरलीकरण कर उपयुक्त सॉफ्टवेयर तैयार कराएं। मंत्री श्री सिंहदेव ने कहा कि मेडिकल कालेज के चिकित्सकों के नियमित पदोन्नति के लिए कमियो को दूर कराकर फाइल तैयार कराएं और स्वास्थ्य विभाग को भेजे। उन्होंने कहा कि सोनोग्राफी के लिए विशेषज्ञ चिकित्सकों की कमी को दूर करने के लिए एमबीबीएस डॉक्टरों को प्रशिक्षण देकर काम लें। इसके साथ ही अस्पताल में अलग-अलग कक्ष में स्थापित एक्सरे एवं डायलिसिस मशीन को एक हाल में स्थापित करने कहा ताकि मरीजों को एक ही स्थान पर मशीन उपलब्ध हो सके। उन्होंने कहा कि मेडिकल कालेज में विशेषज्ञ चिकित्सकों की कमी को दूर करने स्थानान्तरण के बावजूद पदभार ग्रहण नही करने वालों पर सख्ती से कार्यवाही की जाएगी। श्री सिंहदेव ने कहा कि मेडिकल कालेज अस्पताल में सुरक्षा व्यवस्था बड़ी चुनौती है। इसे दूर करने के लिए चेक पॉइंट बढ़ाएं। सीसीटीवी कैमरा के साथ इलेक्ट्रॉनिक सर्विलांस उपकरण की व्यवस्था करें। अस्पताल के किसी भी वार्ड में प्रवेश के लिए पास जारी करें। पास के लिए अलग से काउन्टर भी बनाये। उन्होंने कहा कि अस्पताल के वार्ड में प्रवेश के लिए एक निश्चित समय-सीमा तय करें। इस सीमा को पार करने वालों पर तत्काल कार्यवाही हो। उन्होंने कहा कि तत्काल अस्पताल प्रबंधन या पुलिस से संपर्क करने इंटरकाम सिस्टम की व्यवस्था करें। उन्होंने अस्पताल में तैनात पुलिस कर्मियों को किसी भी अप्रिय घटना की सूचना पर तत्काल कार्यवाही करने एस पी को निर्देशित किया। बैठक में विधायक लुण्ड्रा डॉ प्रीतम राम, कलेक्टर श्री संजीव कुमार झा, पुलिस अधीक्षक श्री टीआर कोशिमा,जिला पंचायत के सीईओ श्री कुलदीप शर्मा,जिला पंचायत सदस्य श्री आदित्येश्वरशरण सिंहदेव, पार्षद एवं एमआईसी सदस्य श्री शफी अहमद, सहायक कलेक्टर श्री विश्वदीप, एसडीएम श्री अजय त्रिपाठी, मेडिकल कालेज के डीन डॉ आर के सिंह, सीएमएचओ डॉ पीएस सिसोदिया सहित अन्य जिला अधिकारी उपस्थित थे। समाचार क्रमांक 867/2020