अंबाझरी में चल रहे आंदोलन के 30 दिन पूरे, केंद्रीय मंत्री शाह से मिलने नहीं दिया 

नागपुर अंबाझरी में चल रहे आंदोलन के 30 दिन पूरे, केंद्रीय मंत्री शाह से मिलने नहीं दिया 

Bhaskar Hindi
Update: 2023-02-19 13:40 GMT
अंबाझरी में चल रहे आंदोलन के 30 दिन पूरे, केंद्रीय मंत्री शाह से मिलने नहीं दिया 

डिजिटल डेस्क, नागपुर. अंबाझरी परिसर में डॉ. बाबासाहब आंबेडकर सांस्कृतिक भवन को तोड़ने के खिलाफ चल रहे आंदोलन को शनिवार को 30 दिन पूरे हो गए। इस दौरान नागपुर दौरे पर पहुंचे केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से आंदोलनकारियों के शिष्टमंडल ने मिलने की कोशिश की, ताकि उन्हें निवेदन देकर अपनी मांगों की ओर उनका ध्यान आकर्षित किया जाए। इस बारे में पुलिस आयुक्त और जिलाधिकारी से मिलकर पत्र देकर समय मांगा गया, लेकिन उन्हें समय नहीं दिया गया। इसका डॉ. आंबेडकर सांस्कृतिक भवन (अंबाझरी) बचाव कृति समिति ने प्रदर्शन स्थल पर जाहिर निषेध जताया गया। इस दौरान समिति के संयोजक बालू घरडे ने उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि डॉ. आंबेडकर स्मारक को लेकर जारी आंदोलन की ओर जानबूझकर नजरअंदाज कर केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह को दीक्षाभूमि ले जाकर डॉ. आंबेडकर की स्मृति को अभिवादन करना यानी समय पर रंग बदलना है। इससे पहले शुक्रवार को विभागीय आयुक्त विजया लक्ष्मी बिदरी से मुलाकात कर उन्हें स्मारक परिसर में प्रत्यक्ष भेंट देकर आगे की जांच करने का सुझाव दिया गया। उन्होंने इसका आश्वासन भी दिया। इस आंदोलन को अब शहर के विविध क्षेत्रों में पहुंचाने का निर्णयलिया गया। इस अवसर पर सुधीर वासे, डॉ. सरोज आगलावे, उषा बौद्ध, डॉ. सरोज डांगे, तक्षशिला वाघधरे, उज्जवला गणवीर, सुषमा कलमकर, ज्योति आवले, राजेश गजघाटे, जनार्दन मून, पाशा, यशवंत तेलंग, भीमराव फुसे, शार्दुला महाजन, ज्योति खोब्रागडे, कांचन देवगडे, कांताबाई वानखेडे, वंदना आटे उपस्थित थे। 

Tags:    

Similar News