जिले के लिए 1.77 लाख मैट्रिक टन रासायनिक खाद का आवंटन मंजूर

बुलढाणा जिले के लिए 1.77 लाख मैट्रिक टन रासायनिक खाद का आवंटन मंजूर

Bhaskar Hindi
Update: 2022-03-27 10:04 GMT

डिजिटल डेस्क, बुलढाणा. खरीफ मौसम में जिले के ७.३२ लाख हेक्टेयर क्षेत्र पर खरीफ फसल का नियोजन किया गया है। सोयाबीन, तुअर, कपास, गन्ना, ज्वार, मका, मूंग, उड़द आदि फसलें जिले में ली जाती हैं। इसी के चलते जिले को खरीफ मौसम २०२२ के लिए कृषि आयुक्तालय से १.७७ लाख मैट्रिक टन रासायनिक खाद का आवंटन मंजूर किया गया है। खरीफ मौसम दो माह के अंतर पर आया है। खरीफ फसलों की बुआई पश्चात खाद की मांग बड़ी मात्रा में बढ़ती है। रशिया व युक्रेन दरम्यान हो रहे युद्ध से खाद की मूल्य वृध्दि व रासायनिक खाद के किल्लत की संभावना से इंकार नहीं किया जा सकता। जिले में वर्तमान स्थिति में खाद बिक्रेताओं के पास यूरिया ७४६८ मे. टन, डीएपी १६९९ मे.टन, एमओपी १४९ मे.टन, संयुक्त खाद ७९१२ मे. टन, एसएसपी १९,४७० मे.टन उपलब्ध है। किसान, किसान गुट, किसान उत्पादक कंपनी ने खरीफ मौसम २०२२ के लिए खाद खरीदी करें, एेसा आवाहन कृषि विकास अधिकारी, जिला परिषद, बुलढाणा ने किया है।

Tags:    

Similar News