अलविदा की नमाज के लिए सभी मस्जिदों रही खचाखच भरी
भदोही अलविदा की नमाज के लिए सभी मस्जिदों रही खचाखच भरी
डिजिटल डेस्क, भदोही। रमजान-ऊल-मुबारक के आखिरी जुमा अलविदा की नमाज शुक्रवार को नगर के सभी मस्जिदों में मुसलमान भाइयों ने काफी अकीदत और एहतराम के साथ अदा की। नमाज अदा करने के बाद नगर के सभी मस्जिदों में मुल्क में अमन-चैन कायम रखने के लिए दुआ की गई। वहीं अलविदा की नमाज के मद्देनजर नगर के सभी मस्जिदों के बाहर पुलिस के जवानों की तैनाती रही।
इस अवसर पर अलविदा की नमाज नगर के तकिया कल्लन शाह स्थित जामा मस्जिद, पश्चिम तरफ स्थित ताहा जामा मस्जिद, गौरियाना स्थित कुजड़ाने वाली मस्जिद,पचभैया, मलिकाना,नूरखांपुर, आलमपुर वाली मस्जिद। वही आलमपुर नई बस्ती, जल्लापुर,बाजार सरदार खां, मीराशाह ,अजीमुल्लाह चौराहे वाली मस्जिद, गौसिया मस्जिद व अम्बरनीम स्थित त्यागी मस्जिद तथा रामसहायपुर, बाजार सलावत खां, घमहापुर, दरोपुर, काशीपुर, सहाबाबाद स्थित सुनहरी मस्जिद। मर्यादपट्टी गांजी मियां के रौजे वाली मस्जिद, मर्यादपट्टी वाली मस्जिद, बधवां एक मिनारा मस्जिद,काजीपुर वाली मस्जिद, मोती मस्जिद, पीरखांपुर वाली मस्जिद, मस्जिद मदरसा अरबिया मदीनतुल इल्म, जलालपुर प्रथम मोहल्ले वाली मस्जिद, जलालपुर द्वितिय मोहल्ले वाली मस्जिद, छेड़ीवीर मोहल्ले वाली मस्जिद, रजपुरा स्थित नाबीना शाह बाबा वाली मस्जिद में अदा की गई। सभी मस्जिदे नमाजियों से खचाखच भरी रही। अजान से पहले ही लोग अलविदा की नमाज अदा करने के लिए लोग मस्जिदों में पहुंच गए थे। नमाज से पहले सभी मस्जिदों में जकात आदि पर तकरीर की गई। इसकी अदायगी के बारे में बताया गया। उसके बाद नमाज अदा की गई। फिर बारगाहे इलाही में लोगों ने दोनों हाथों को फैलाकर मुल्क में अमन-चैन कायम रखने के लिए दुआ की। अलविदा की नमाज को मद्देनजर रखते हुए सुरक्षा व्यवस्था के दष्टिगत नगर के सभी मस्जिदों के बाहर पुलिस के जवानों की तैनाती रही। वहीं adm शैलेन्द्र कुमार मिश्रा अपर पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार, तहसीलदार अजय कुमार, कोतवाल गगनराज सिंह जी लाल नगर में सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेते रहे।