मतगणना स्थल पर सभी तैयारियाँ पूर्ण, आज होगी मतगणना

मतगणना स्थल पर सभी तैयारियाँ पूर्ण, आज होगी मतगणना

Bhaskar Hindi
Update: 2020-11-10 09:31 GMT
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!

डिजिटल डेस्क, शिवपुरी। जिले के दोनों विधानसभा क्षेत्रों करैरा और पोहरी विधानसभा के लिए 3 नवंबर को डाले गए मतों की गिनती 10 नवंबर को की जाएगी। शासकीय पीजी कॉलेज में मतगणना संपन्न होगी, जिसके लिए सभी तैयारियां जिला प्रशासन द्वारा कर ली गयी हैं। मतगणना स्थल पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के इंतजाम किए गए हैं। जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अक्षय कुमार सिंह ने बताया कि हर गणना टेबल पर एक-एक गणना पर्यवेक्षक, गणना सहायक व माइक्रो ऑब्जर्वर तैनात रहेंगे। इस प्रकार एक टेबल पर तीन अधिकारी तैनात किए जायेंगे। हर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र की गिनती दो-दो कक्षों में होगी। हर कक्ष में सात-सात टेबल लगाई जायेंगीं। इस प्रकार एक राउण्ड में 14 टेबलों पर मतगणना होगी। डाक मत पत्रों की गिनती के लिये डाक मत पत्रों की संख्या के आधार पर अलग से टेबल लगाई गयीं हैं। मतगणना का काम पूरी पारदर्शिता एवं भारत निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों का पालन करते हुए किया जाएगा। प्रत्याशियों के गणना अभिकर्ताओं को भी कंट्रोल यूनिट की डिस्प्ले दिखाकर डाले गए मतों की जानकारी दी जाएगी। कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक ने सोमवार को मतगणना स्थल का निरीक्षण कर फाइनल तैयारी देखी। इस दौरान जिला पंचायत सीईओ श्री वर्मा, अपर कलेक्टर आरएस बालोदिया, अपर कलेक्टर राजेश ओगरे, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री प्रवीण कुमार, उप जिला निर्वाचन अधिकारी सहित संबंधित नोडल अधिकारी एवं थे। पहले डाक मत पत्रों की गिनती शुरू होगी भारत निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देशों के मुताबिक 10 नवम्बर को प्रातरू 8 बजे डाक मत पत्रों की गिनती शुरू होगी। इसके आधा घंटे बाद ईवीएम के वोटों की गिनती शुरू की जायेगी। दोनों प्रकार के मतों की गिनती समानान्तर रूप से जारी रह सकेगी। केवल उन्हीं डाक मत पत्रों की गिनती होगी जो मतगणना शुरू होने से पहले अर्थात 10 नवम्बर को प्रात: 8 बजे से पूर्व प्राप्त हो जायेंगे। वीवीपैट की पर्चियाँ गिनने की प्रक्रिया भी बताई जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि हर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में रेण्डम रूप से 5 मतदान केन्द्र के वीवीपैट की पर्चियों की गिनती अनिवार्यतः की जायेगी। मोबाइल फोन व अन्य कोई सामग्री लेकर आने की अनुमति नहीं यह भी बताया गया कि मतगणना दिवस को मतगणना एजेंट समय पर मतगणना परिसर में प्रवेश कर लें। मतगणना परिसर में मोबाइल फोन, तम्बाकू, बीड़ी, सिगरेट, माचिस व लाइटर इत्यादि पूर्णतः प्रतिबंधित है। इसलिये प्रवेश पत्र के अलावा कोई अन्य सामग्री लेकर न आएँ।

Similar News