हरदा: सभी पात्र दिव्यांगजनो को ट्राई साइकिल का प्राथमिकता से वितरण किया जाए - कमिश्नर

हरदा: सभी पात्र दिव्यांगजनो को ट्राई साइकिल का प्राथमिकता से वितरण किया जाए - कमिश्नर

Bhaskar Hindi
Update: 2020-11-28 09:45 GMT
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!

डिजिटल डेस्क, हरदा। हरदा सभी पात्र दिव्यांगजनों को ट्राई साइकिल का प्राथमिकता से वितरण किया जाए। कोई भी पात्र दिव्यांगजन ट्राई साइकिल की सुविधा से वंचित ना रहे यह सुनिश्चित करें। यह निर्देश कमिश्नर नर्मदापुरम श्री रजनीश श्रीवास्तव ने संभाग के तीनों जिला कलेक्टर एवं उपसंचालक सामाजिक न्याय एवं निशक्तजन कल्याण को दिए। कमिश्नर श्री श्रीवास्तव ने संभाग के तीनों जिले में दिव्यांगजनों को सहायक उपकरणों के वितरण की विस्तृत समीक्षा की। कमिश्नर ने निर्देशित किया है कि अभी भी कुछ पात्र व्यक्ति सर्वे के अभाव में ट्राई साइकिल की सुविधा से वंचित है ,ऐसे दिव्यांगजनों को शीघ्र सर्वे उपरांत नियमनुसार ट्राई साइकिल प्रदाय किया जाए। साथ ही यह सुनिश्चित करें की जिन हितग्राहियों की ट्राई साइकिल की समयावधि समाप्त हो गई है उन्हें बदलकर पुनः ट्राई साइकिल प्रदाय की कार्रवाई की जाए। आमजन से अपील कमिश्नर श्री श्रीवास्तव ने आमजन से आग्रह किया है कि वे ऐसे पात्र दिव्यांगजन जिन्हें ट्राई साइकिल की सुविधा का लाभ ना मिला हो इस हेतु वे जिला कलेक्टर एवं आयुक्त को सूचना दे सकते हैं। जिससे पात्र दिव्यांगजनो को ट्राई साइकिल प्रदाय हेतु आवश्यक कार्रवाई की जा सके।

Similar News