झाबुआ: मद्य निषेध सप्ताह का आयोजन 2 अक्टूबर से 8 अक्टूबर तक किया जावेगा

झाबुआ: मद्य निषेध सप्ताह का आयोजन 2 अक्टूबर से 8 अक्टूबर तक किया जावेगा

Bhaskar Hindi
Update: 2020-09-24 08:14 GMT
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!

डिजिटल डेस्क, झाबुआ। झाबुआ प्रतिवर्ष की भांति गांधी जयन्ती के अवसर पर 2 अक्टूबर से 8 अक्टूबर से मद्य निषेध सप्ताह का आयोजन किया जावेगा। कलेक्टर श्री रोहित सिंह ने अवगत कराया कि इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य समाज में बढ़ती हुई मद्यपान, तम्बाकू ,गुटका, सिगरेट की लत एवं नशीले मादक द्रव्यों, पदार्थों के दुष्परिणामों से छात्र-छात्राओं एवं समाज को अवगत कराना है ताकि मादक द्रव्यों एवं मादक पदार्थों के सेवन की रोकथाम के लिए वातावरण एवं चेतना निर्माण हो सकें। वैश्विक महामारी कोविड-19 को दृष्टिगत रखते हुए शासन द्वारा जारी निर्देशों के तहत किसी भी प्रकार का आयोजन, समारोह आयोजित किए जाने पर प्रतिबंध है। श्री सिंह ने जिले के समस्त विभाग प्रमुखों, मुख्य कार्यपालन अधिकारियों, मुख्य नगरपालिका अधिकारियों, स्वैच्छिक संस्थाओं को निर्देश दिए हैं कि गांधी जयन्ती पर वर्चुअल व्याख्यान, वेवीनार आयोजित करायें जावें। जनपद पंचायत, नगरीय निकायों, विभागों, स्वैच्छिक संस्थाओं द्वारा अपने कार्यपालिक अमले के व्हाट्सएप ग्रुप, फेसबुक के माध्यम से जनसामान्य के मध्य नशामुक्ति पर आधारित संदेशों को भिजवाया जावें। नशाबंदी पर आधारित वीडियों, लघु फिल्मों को भी सोशल साईट्स पर अपलोड कराया जावें। पेम्पलेट, नशाबंदी साहित्य आदि का वितरण कराया जाना। सोशल डिस्टेंसिंग का पालन आवश्यक रूप से पालन किया जावे।

Similar News