आईसेक्ट पब्लिकेशन को लगातार तीसरे वर्ष मिला एक्सीलेंस अवॉर्ड इन बुक पब्लिशिंग

आईसेक्ट भोपाल आईसेक्ट पब्लिकेशन को लगातार तीसरे वर्ष मिला एक्सीलेंस अवॉर्ड इन बुक पब्लिशिंग

Bhaskar Hindi
Update: 2022-10-07 07:15 GMT
आईसेक्ट पब्लिकेशन को लगातार तीसरे वर्ष मिला एक्सीलेंस अवॉर्ड इन बुक पब्लिशिंग

डिजिटल डेस्क, भोपाल । इंटरनेशनल पब्लिशर्स एसोसिएशन की भारतीय प्रतिनिधि संस्था फेडरेशन ऑफ इंडियन पब्लिशर्स नई दिल्ली द्वारा लगातार तीसरे वर्ष  आईसेक्ट पब्लिकेशन को एक्सिलेंस अवॉर्ड इन बुक पब्लिशिंग प्रदान किया गया है। इस बार आईसेक्ट प्रकाशन की पत्रिकाओं ‘वनमाली कथा’ एवं ‘रंगसंवाद’ को पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ मनमोहन सिंह, जस्टिस दिल्ली हाईकोर्ट थे।

इस अवसर पर आईसीसीआर के अध्यक्ष श्री विनय सहस्त्रबुद्धे विशेष रूप से उपस्थित रहे। इसके अतिरिक्त आईसेक्ट पब्लिकेशन  को अब तक रिफरेंस बुक, साइंस एंड टेक्निकल बुक, चिल्ड्रन्स बुक, जर्नल एंड हाउस मैग्जीन कैटेगरी में भी पुरस्कार प्राप्त हो चुके हैं। इस अवसर पर आईसेक्ट पब्लिकेशन के हेड महीप निगम ने बताया कि यह सफलता विश्वरंग के निदेशक, रविन्द्र नाथ टैगोर विश्वविधालय के कुलाधिपति श्री संतोष चौबे जी एवं वनमाली सृजन पीठ के अध्यक्ष श्री मुकेश वर्मा जी के मार्गदर्शन का परिणाम है। इस अवसर पर आईसेक्ट पब्लिकेशन के संपादक मंडल  एवं समस्त साथी एवं  श्री विनय उपाध्याय जी को विशेष रूप से बधाई।

Tags:    

Similar News