पानी में फैले बिजली करंट से किसान की मौके पर मौत

विजयराघवगढ़ पानी में फैले बिजली करंट से किसान की मौके पर मौत

Bhaskar Hindi
Update: 2022-08-18 09:40 GMT
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!

डिजिटल डेस्क,विजयराघवगढ़। विजयराघवगढ़ और स्लीमनाबाद थाने में दो लोगों की मौत बिजली करंट से हो गई। पहला मामला विजयराघवगढ़ थाना क्षेत्र का है। ग्राम गुडै़हा में खेत में फैले बिजली के करंट में किसान आ गया।  टीआई विजय सिंह बघेल पुलिस स्टाफ के साथ पहुंचे। मिली जानकारी के मुताबिक इस घटना का शिकार किसान रविशंकर दाहिया (35) पिता काशीराम निवासी गुड़ैहा हो गया। परिजनों के मुताबिक मंगलवार शाम यह व्यक्ति घर से लकड़ी काटने निकला था, रात भर घर नहीं लौटा। सुबह गांव वालों ने खेत के पानी में लाश देखी। जिसकी पहचान रवि दाहिया के रुप में की गई। गांव में घटना से गांव में सनसनी फैली। खेत में ही एक बिजली का खंबा है। जिसका तार पानी में लटक रहा था। आशंका व्यक्त की गई है तार के करंट से ही पानी में किसान की मौत हो गई। घटना को लेकर गांव में काफी आक्रोश व्याप्त है। पुलिस ने मामले की जांच में लिया है। दूसरी घटना स्लीमनाबाद थाना अंतर्गत लखनवारा की है। बिजली करंट से मृतिका मीरा बाई पति राजा राम जयसवाल (35) के मामले में मर्ग डायरी मिलने पर पुलिस ने विवेचना शुरु कर दी
 

Tags:    

Similar News